Google Adsense के लिए कैसे Apply करें ?

Google Adsense ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे बेहतर जरिया माना जाता है, क्यूंकी ये सबसे बेहतर Ads उपलब्ध कराता है और सबसे बेहतर रेट्स (CPC) भी देता है, पहले भी एक पोस्ट में हमने आपको बताया था कि आप कैसे एक बार में ही Adsense का Approval ले सकते हैं !

Google Adsense के लिए कैसे Apply करें ?

Google Adsense के लिए आपको इनके Official Website पर जाकर आपको सबसे पहले एक Account बनाना होता है । नीचे बताये जा रहे बिंदुओ को आप ध्यान पूर्वक पढ़ें :

  • सबसे पहले आपको इनकी Google Adsense की वेबसाइट पर जाएं ।
  • इसके बाद आपको Google Adsense की वेबसाइट पर एक हरे रंग Sign Up Now का बटन मिल जाएगा आपको उसपर क्लिक करना है ।
google adsense
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक फॉर्म बनके आयेगा उसमें आपको सबसे अपनी वेबसाइट का URL डालना है उसके बाद नीचे दिए गये box में आपको अपना Email डालना है | नीचे आपको दो Radio बटन दिए जायेंगे वहां पर आपको पहले वाला चुन लेना है जिससे कि आपको Adsense कि तरफ से Update मिलते रहेंगे आपकी Email पर और फिर आपको नीचे दिए गये Save and Continue बटन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपको यहाँ पर एक फॉर्म दिखाई देगा जहां पर आपको अपनी Country चुनना है और नीचे दिए गये Agreement वाले विकल्प पर Tick कर देना है और नीचे दिए Create Account बटन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपको यहाँ पर एक पीले रंग का Popup दिखाई देगा उसके नीचे दिए गये Get Started बटन पर क्लिक कर देना है | दायीं तरफ दिए गये Arrow बटन पर क्लिक करके निर्देशों को पढ़ सकते हैं |
google adsense
  • अब आपको यहाँ पर एक फॉर्म दिया जाएगा जिसमें आपको अपना Contact Address को भरना है जहां आप रहते हैं वहां का पूरा पता आपको भर देना है और नीचे दिए Submit बटन पर क्लिक कर देना है |
google adsense
  • अब आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जायेगा वेरिफिकेशन के लिए आपको अपना नंबर अपनी Country Code(+91 ) के साथ लिख दें है और नीचे Text Message के विकल्प को चुन लेना है और नीचे दिए गये Get Verification Code के बटन पर क्लिक कर देना है |
google adsense
  • अब आपको एक SMS आयेगा आपके नंबर पर जिसमें ६ अंकों की एक OTP दी गयी होगी उसको दिए गये box में भर देना है फिर नीचे दिए गये Submit बटन पर क्लिक देना है |
google adsense
  • अब आपको एक Javascript का कोड मिलेगा उसे नीचे दिए गये Copy के बटन पर क्लिक करके Copy कर लेना है | अब आप को इस Window को ऐसे ही रहने देना है और एक नई Window को खोलना है |
google adsense

WordPress में Code को डालने की प्रक्रिया

  • इस Window में आपको अपनी WordPress के Dashboard में जाना है वहां पर आपको Appearance का Option उसपर जाकर आपको Theme Editor पर क्लिक करना है |
google adsense
  • अब आपके सामने एक दायीं तरफ एक List दी गयी होगी उसमें आपको एक विकल्प header.php का मिलेगा उसपर क्लिक करना है |
google adsense
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको उसकी Coding दिखाई देगी जहाँ पर आपको ढूँढना है </head > को उसके बाद आपको उसके ऊपर जो आपने Code copy किया था उसे Paste कर देना है और नीचे दिए गये Update File पर क्लिक कर देना है जिससे वह Code आपके वेबसाइट के Header Section में Save हो जायेगा |
google adsense
  • अब आपको वहां फिर से अपनी पुरानी Window पर जाना है और वहां पर नीचे दिए गये I’ve pasted the code into my site ओर Tick कर देना है और दिए गये Done बटन पर क्लिक कर देना है |
google adsense
  • अब आपके सामने एक Message आयेगा जिसमें आपको 2 Weeks तक का इन्तेजार करने के लिए कहा जायेगा |
google adsense

Blogger में Code डालने कि प्रक्रिया

  • आपको इसके लिए एक नई Window को Open करना है उसमें आपको अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड में जाना है और वहां पर आपको बायीं तरफ एक Theme का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है |
  • अब आपको यहाँ पर एक 3 बिंदु दिखाई देंगे उसपर क्लिक करना है |
  • अब आपको यहाँ पर कई विकल्प मिलेंगे लेकिन आपको उनमे से Edit HTML पर क्लिक करना है |
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके ब्लॉग कि कोडिंग खुल के आ जाएगी आपको वहां पर <head > टैग ढूढना है और आपने जो Code Adsense से कॉपी किया थे उसे head टैग के नीचे Paste कर देना है |
  • फिर अब आपको अपनी Adsense की साईट पर जाना है और वहां पर नीचे दिए गये I’ve pasted the code into my site ओर Tick कर देना है और दिए गये Done बटन पर क्लिक कर देना है |
google adsense

इस तरह आपका Google Adsense के लिए आपके वेबसाइट का Submission हो जायेगा | अब आपको कुछ दिनों तक का इन्तेजार करना होगा जबतक कि Google की तरफ कोई mail न आ जाये |

Google Adsense कैसे काम करता है ?

आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर Adsense काम कैसे करता है ? चलिए इसे एक उदाहरण से समझते हैं : 

माना श्याम की एक कम्पनी है Motorcycle की । उसकी कम्पनी ने एक नयी Bike तैयार की है अब वह लोगों को बताना चाहता है इसके बारे में जिससे लोगों को जानकारी हो और यह Bike ज्यादा से ज्यादा बिक सके । इसके लिए उनसे महेश को Bike के लिए Poster और Banner कई जगहों पर लगवाने के लिए पैसे दिए । महेश ने श्याम के द्वारा बताए गए जगहों पर Poster लगाए लेकिन महेश ने Poster और जगहों के हिसाब से उसने श्याम से पैसे लिए और उन पैसों का कुछ भाग बचाकर अपने पास रखा और बाकी Poster और Banner को लगाने में लगा दिया । इस तरह श्याम की नयी Bike के बारे में लोगों को पता चला और उसकी बिक्री भी बढ़ी और साथ ही साथ महेश ने अच्छा पैसा कमा लिया ।

ठीक इसी प्रकार Google Adsense काम करता है । लोग अपने Product को Promote करने के लिये Google को पैसा देते हैं और Google Adsense के माध्यम से लोगों तक ब्लॉग या वेबसाइट पर Ads दिखाता है लेकिन इन Ads को दिखाने के लिए Google Adsense के लिए Apply करना पड़ता है जिससे Google आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाता है । इन विज्ञापनों के लिए जो भी Google को पैसा मिलता है उसका कुछ भाग रखकर वह जिस वेबसाइट पर विज्ञापन दिखा रहा उसे दे देता है।

Google Adsense Approval के लिए जरुरी तथ्य क्या हैं ?

Adsense के लिए Apply करने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि हमें अपने ब्लॉग को कैसे व्यवस्थित रखना है जिससे हमें Approval जल्द से जल्द मिल सके ।

जब भी आप Google Adsense के लिए Apply करते हैं तो उनकी Technical Team आपके वेबसाइट को पूरी तरह से देखती है और यह सुनिश्चित करती है कि आपका Blog Adsense के लिए योग्य है या नहीं । वैसे जब भी Google आपके ब्लॉग को Reject करता है तो वह इसका कारण स्पष्ट रूप से नहीं बताता लेकिन फिर भी हमें कुछ बातों पर ध्यान देना चाहिए जिससे हमें जल्द से जल्द Approval मिल सके ।

तो चलिए देखते हैं कुछ जरूरी बातों को :

User Friendly Design

  • आप इस बात को नजरंदाज न करे कि आपकी Theme किसी भी तरह की हो । क्योंकि Google Bots आपकी वेबसाइट को पूरी तरह से जांचते हैं और यह देखते हैं कि आपकी वेबसाइट में जो भी Content है वह Accessible है या नही यूज़र को वह तक पहुचने में किसी प्रकार की दिक्कत तो नही होगी ।
  • आप ज्यादा से ज्यादा Simple Design का उपयोग का उपयोग करे और सभी पेजों को यूजर तक पहुचने के लायक बनाये ।

Mobile Responsive Design

  • आप Mobile Responsive Theme का उपयोग करें जिससे की कोई भी व्यक्ति यदि मोबाइल से आपके ब्लॉग पर आए तो उसे किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े । क्योंकि 80% Traffic लगभग Mobile से ही आता है।

Login/Signup Form

  • कब आप Adsense के लिए Apply करें तो आप यह सुनिश्चित करें कि आपका Login/Signup का ऑप्शन बन्द है क्योंकि जब आप Apply करते हैं तो Google Bots आपकी साइट को पूरी तरह चेक करते हैं यदि आपका यह ऑप्शन खुला है तो वह आपके ब्लॉग को Access नहीं कर पाएंगे और आप की साइट को Reject कर देंगे।
  • आप एक अलग से Google Bots के लिए Id Paasword बना सकते हैं जिसकी मदद से Bots आपकी वेबसाइट को आसानी से Access कर पाएंगे और देख पाएंगे ।

Copyright Content  

  • यह भी एक सबसे जरूरी तथ्य है कि आपको अपनी वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का Copy किया गया Content नही डालना है । क्योंकि यदि आप ऐसा करते हैं तो गूगल को बहुत ही आसानी से पता चल जाता है और आपके Adsense के Reject होने के Chances बढ़ जाते हैं ।

कुछ जरूरी Page 

  • आपको अपनी वेबसाइट के लिए कुछ जरूरी Pages को बनाना ही होगा । जैसे About, Privacy Policy, Disclaimer, Contact Us यदि आप इन सभी पेजों को बनाते हैं तो Google को यह एक निर्देश जाता है कि उसकी बनाई गई Policies पर ध्यान दिया जा रहा है और इससे कहीं हद Chance बढ़ जाता है Approval मिलने का ।

Posts 

  • अपने ब्लॉग पर जितना ही अच्छा कंटेंट लिखेंगे उतना ही ज्यादा लोग आपकी साइट पर आएंगे आप अपने कंटेंट को SEO Friendly बनाकर लिखें और कम से कम 20 से 25 Post करें इसके बाद Adsense के लिए Apply करें।

Google Search Console 

  • यह एक बहुत ही जरूरी और महत्वपूर्ण तथ्य है कि आप अपने ब्लॉग को सबसे पहले Search Console में Submit करें जिससे आपकी Post Index हो और आपका ब्लॉग Google के Bots तक पहुँच सके । इसे किये बिना आपको Approval नही सकता है।

Google Adsense हमें पैसे किस प्रकार देता है ?

जब आप Google Adsense का उपयोग अपने ब्लॉग पर Ads दिखने के लिए करते हैं तो Google आपको उन Ads के बदले में आपको पैसा देता है लेकिन इन के द्वारा मिले पैसे Ads के प्रकार , Ads कहां पर दिखाए जा रहे हैं , Ads को किस प्रकार Visitors देख रहें हैं इन सभी बातों पर निर्भर करता है। अपने एक किस दिन कितना कमाया यह आप Google के Adsense Account में जाकर देख सकते हैं ।

Publishers को पैसा देने के लिए Google के कुछ Criteria हैं जैसे आपको अपने Account में कम से कम $100 Doller करने होते हैं तभी आप Google से Payment ले सकते हैं । इसके लिए निश्चित तारीख भी दी जाती है जो महीने के हिसाब से होती है । यह पैसा आपके द्वारा दिये गए Bank Account में Transfer कर दिया जाता है ।

 अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

क्या Google Adsense Free है ?

जी हाँ ! Google Ads को ब्लॉग पर लगाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का पैसा नही देना होता है ।

क्या Google Adsense Paypal में पैसे भेज सकता है ?

Google Adsense केवल Baking System के द्वारा पैसे भेजता है । वह Paypal का उपयोग नही करता है ।

Google Adsense Invalid Clicks का पता कैसे लगाता है ?

हर एक Device का एक IP Address होता है जिसकी सहायता से उस Device की पहचान और स्तिथि का पता लगाया जा सकता है । Google इसी की मदद से Invalid Clicks का पता लगता है।

Google Adsense Pin कब भेजता है ?

जब आपकी Earning एक निश्चित संख्या में हो जाती है तो Google Adsense की तरफ से आपको आपके दिए Address पर एक Verification Pin भेजता है जिसे आप आप अपने Account से Verify करके Payment ले सकते हैं इसे आने समय लग सकता है यह समय आपके Address Location पर निर्भर करता है?

Google Adsense Payment कब भेजता है ?

जब आपके सभी Criteria को पार कर जाते हैं तो Google आपके Payment को माह के 21 से 26 तारीख के बीच में भेज देता है इससे पहले आप अपने Payment की स्तिथि देख सकते हैं ।

WordPress में Google Adsense का Verification Code कहां पर Paste किया जाता है ?

आपको अपने WordPress Dashboard में जाकर Appearance में जाना होता वहाँ पर Theme Editor का Option आता है उसमें आपको header.php में जाकर </head> tag के ऊपर Paste करना होता है । इसे आप Plugin की सहायता से भी कर सकते हैं।

क्या Google Adsense Mail करेगा ?

हां !जब भी आप adsense के लिए apply करते हैं उसके कुछ दिनों बाद Google की तरफ से मेल किया जाता है और यह बताया जाता है कि आपकी साइट Eligible है या नही ।

क्या Blogspot.com domain पर Adsense का Approval मिलता है ?

हाँ यदि आप Google Adsense की सभी Policies को Follow करते हैं और Unique और Quality Content बनाते हैं तो जरूर मिलेगा, पर फिर भी Custom Domain लेना ज़्यादा अच्छा है!

उम्मीद है कि यह लेख आपको जरुर पसंद आया होगा यदि अभी भी आपको इस लेख से सम्बन्धित किसी प्रकार का संदेह है तो आप हमें कमेन्ट करके जरुर बताये |हम आपकी पूरी सहायता करेंगे | आप इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने कि कोशिश करें |