Amazon Affiliate अकाउंट ऐसे सेटअप करें ? 💰💰 Step By Step

Affiliate Marketing करने के लिए सबसे बेहतर और बड़ा Platform Amazon । यहां पर आप कई देशों के लिए Affiliate Marketing कर सकते हैं क्योंकि Amazon का E-Commerce Business लगभग सभी देशों में फैला हुआ है । 

आप कई देशों को Target करके अपने Affiliate Products को बेच सकते हैं और हर महीने में बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से आपको हम बताएंगे कि आप Amazon Affiliate के लिए किस प्रकार Apply कर सकते हैं , और Amazon Affiliate से जुड़ी सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी देंगे ।

Amazon Affiliate के लिये Apply करने की प्रक्रिया 

Amazon Affiliate Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको Amazon Associate पर जाना होगा | इसके बाद हमारे द्वारा बताये जा रहे बिन्दुओं को आप ध्यान से पढ़ें :

  • जब आप Amazon Associate की Official Website पर जाएंगे तो आप यहां पर एक Sign In का विकल्प दिखेगा यदि आपने पहले से Amazon पर अपना Account बना रखा तो आप उसी Account से Sign in कर ले यदि आपका Account नही Amazon पर तो Niche दिए गए Sign up बटन पर क्लिक करें ।
amazon affiliate
  • अब आपको यहां पर एक Login पेज दिखाई देगा और उसके नीचे Create your amazon account का बटन दिखेगा उसपर आपको क्लिक करना है।
amazon affiliate
  • अब आपको यहां पर चार Text Box दिखाई देंगे जिनमें सबसे पहले तो आपको अपना Name लिखना है उसके बाद अपना Email डालना अब आपको अपना Password डालना है और उसके नीचे फिर से वही Password डाल देना है और Create your Amzon account के विकल्प पर क्लिक कर देना है ।
amazon affiliate
  • अब आपके दिए गए Email पर एक OTP जाएगी उसको दिए Text Box में डाल देना है और Continue के बटन पर क्लिक कर देना है।
amazon affiliate
  • अब आपको यहां पर amazon associate का Account बनाने के लिए सबसे पहले Account Information पूछा जाएगा जिसमें आपको अपना Name , Address , City , State , Postal Code और आपका मोबाइल नंबर पूछेगा आपको यह जानकारी सही से भरना देना है । उसके नीचे एक आपको दो Radio बटन दिखेंगे उनमें से आपको The Payee Listed Above को सेलेक्ट कर लेना है। उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप क्या U.S. के हैं तो वहां पर आपको NO वाले विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है और नीचे दिए Next बटन पर Click कर देना है।
amazon affiliate
  • अब आपके सामने एक Popup बॉक्स बनके आएगा जिसमें आसे पूछा जाएगा कि आप कौन सा Address अपने Account के लिए रखना चाहते हैं यदि आपने दो address डाले थे तो आपको यहां पर दोनों दिखाई देंगे और अगर आपने दोनों Address डाले हैं तब कोई दिक्कत नही है आप नीचे दिए Select बटन पर क्लिक करके सलेक्ट कर सकते हैं यदि आपको अपना address में कुछ बदलना है तो दिए गए Edit बटन पर क्लिक करके आप बदल सकते हैं । यह हो जाने बाद नीचे दिए गए Close बटन पर क्लिक करके इन Window को बंद कर दें।
amazon affiliate
  • अब आपसे यहां पर आपके Website , Blog या Youtube ,Channel या फिर Facbook का Address मांगेगा आप सभी को Add कर सकते हैं । दूसरी तरफ यदि आपके पास किसी प्रकार का Mobile App है तो आप उसका भी Link Add कर सकते हैं यह करने के बाद  आप नीचे दोय गए Next बटन पर क्लिक करें।
amazon affiliate
  • अब यहाँ पर आपसे आपकी Profile की जानकारी भरने के लिए कई विकल्प दिये जायेंगे । सबसे पहले आपको Store Id बनानी होगी जो Unique होनी चाहिए।
  • उसके बाद आप अपनी Website या App के बारे में जानकारी दें की आप की वेबसाइट या पेज या App किस बारे में है ।
  • अब आपको यहां पर दो Topic के Type को Select करने के लिए कहा जायेगा । आप उन दोनों Topics को Select कर लें।
  • अब आपको उसके नीचे Items के Type लिखें होंगे और आपसे पूछा जाएगा कि आप किस प्रकार के Items को अपने App या Website पर List करेंगे आपको उनमें से चुन लेना है आप Niche के अनुसार ।
  • अब उसके नीचे आपके Website या App के प्रकार को पूछा जाएगा आपको चुन लेना है दोनों दिए गए विकल्पों में से अपनी वेबसाइट या App के प्रकार को।
amazon affiliate
  • अब उसी के Niche एक Section Traffic & Monetization का दिया गया होगा जिसमें सबसे पहले आपसे यह पूछा जाएगा कि आप अपने वेबसाइट पर Traffic कहां से लाते हैं यहां पर इसके लिए कई विकल्प दिए गए होंगे आपको उनसे से चुन लेना जिस प्रकार भी प्रकार से आपके ब्लॉग पर Traffic आता है।
  • उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपकी Website किस प्रकार से पैसे कमाती है यहां पर आपको दो विकल्प दिए गए होंगे दोनों विकल्प में दिए गए विकल्पों को अपने अनुसार चुन लेना है।
  • उसके बाद आपसे पूछेगा की आप Product Link को किस प्रकार बनाते हैं वहां पर भी आपको कुछ विकल्प दिए जाएंगे आप उनमें से Usually via Text Editor को चुन लें।
  • अब यहां पर आपसे आपके Visitors के बारे में पूछेगा कि एक महीने कितने Visitors आते हैं आपको विकल्प दिए जाएंगे आप चुन सकते हैं।
  • अब आपसे Amazon Associate को बनाने का कारण पूछेगा और विकल्प दिए गए होंगे जो भी कारण है आप विकल्प के माध्यम से चुन सकते हैं।
  • उसके बाद आपसे पूछा जायेगा कि आप ने Amzon Associate के बारे में कहां से सुना आप दिए गए विकल्पों में से चुन लें।
  • उसके उसके नीचे आपको एक Captcha code दिया जाएगा आपको उसे नीचे दिए गए Text box में भर देना है।
  • एक Contract Terms का विकल्प दिया गया होगा उसके नीचे आपको उसे Check कर देना है और नीचे दिए Finish बटन पर क्लिक कर देना है।
amazon affiliate
  • अब आपसे यहां पर आपके बैंक Account और Tax की जानकारी भरने के लिए एक Now का बटन दिया जाएगा आपको उसपर क्लिक कर देना है या फिर यदि आप बाद में यह जानकारी भरना चाहते हैं तो आप दिए गए Later बटन पर क्लिक कर दें ।
amazon affiliate
  • जैसे ही Now पर क्लिक करेंगे आपको यहां पर अपना नंबर डालने के लिए टेक्स्ट बॉक्स दिया जाएगा आपको उसमें अपना नंबर डालना है और दिए गए Please send OTP बटन पर क्लिक कर देना है ।
amazon affiliate
  • अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसे दिए गए बॉक्स में भर देना है और Continue बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • अब आपके सामने Payment Method भरने के लिए एक फॉर्म दिखाई देगा आपको यहां पर अपने बैंक एकाउंट की जानकारी को भर देना है और नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक कर देना है ।
amazon affiliate
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने Tax की जानकारी भरने के लिए दिया जाएगा ।
  • आप यहां पर Individual या Business को चुन सकते हैं अपने अनुसार।
  • उसके बाद आप को अपना PAN कार्ड नंबर डाल देना है।
  • उसके बाद आप नीचे जाकर अपने Signature के विकल्प पर पूरा नाम लिख दें और Submit पर क्लिक कर दें।
amazon affiliate

इस प्रकार आपका एकाउंट बन जायेगा । अब आपको अपने Account के Homepage पर आना है ।

amazon affiliate
  • आपके Homepage पर नीचे एल Search करने का विकल्प दिया जाता है वहा पर आप जो भी प्रोडक्ट को लिस्ट करना चाहते आप सर्च करें जैसे ही सर्च करेंगे नीचे उससे Related सभी Product आ जाएंगे और वहां पर उन प्रोडक्ट के सामने Get Link का बटन दिखाई देगा आप उसपर क्लिक करें।
amazon affiliate
  • उसके बाद उस प्रोडक्ट को कई प्रकार से List करने के लिए विकल्प दिए जाएंगे जैसे Text and Image , Text Only , Image Only और Add to widget के विकल्प दिए होंगे आप इन इनमें से किसी का लिंक आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट या Facebook Page पर पब्लिश कर सकते हैं।
amazon affiliate

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ )

क्या Amazon Affiliate Links को Pinterest पर शेयर किया जा सकता है ?

जी हाँ ! आप Pinterest पर  Amazon Affiliate Links शेयर कर सकते हैं |

क्या  Amazon Affiliate Links को Youtube पर शेयर किया जा सकता है ?

आप Youtube पर Description में अपने  Amazon Affiliate Links को शेयर कर सकते हैं |

क्या  Amazon Affiliate फ्री है ?

 Amazon Affiliate प्रोग्राम को Join  करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का पैसा नहीं देना पड़ता है | यह पूरी तरह Free होता है |

क्या  Amazon Affiliate सुरक्षित होता है ?

आप इस पर पूरी तरह विश्वास कर सकते हैं क्योंकि यह Amazon कंपनी के द्वारा चलाया जाता है जोकि एक बहुत बड़ी और जानी मानी कम्पनी है |

क्या मैं  Amazon Affiliate Links को Facebook पर Paste कर सकता हूँ ?

आप बिना किसी भी संकोच के  Amazon Affiliate Links को Facebook पर शेयर कर सकते हैं |

क्या Amazon Clicks करने पर पैसे देता है ?

नहीं! Amazon केवल तभी आपको पैसे देगा जब कोई आपके Amazon Affiliate Links से किसी को खरीदेगा |

क्या हिन्दी वेबसाइट्स पर भी Amazon से पैसे कमाए जा सकते हैं ?

100% कमाए जा सकते हैं !

Amazon Website क्या है ?

यह एक प्रकार कि Review Website होती है जहां पर आप किसी प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं और फिर उसके बाद आप अपना Amazon Affiliate Link दे देते हैं जहां पर लोग उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो आपको उसका कमीशन दिया जाता है |

Amazon Product को कहाँ बेचा जा सकता है ?

आप इसके लिए एक ब्लॉग बनाकर भी प्रोडक्ट को बेच सकते हैं | Facebook Page , Whatsapp , Telegram और सभी जगहों पर अपने Amazon Affiliate Links को भेज कर आप प्रोडक्ट को बेच सकते हैं |

Amazon Affiliate Commission क्या है ?

Amazon Affiliate Links के द्वारा जब भी कोई आपके प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसपर आपको कुछ पैसे मिलते हैं |इस पैसे को ही Amazon Affiliate Commission कहते हैं |