Best Educational Blog कैसे बनाएँ ?

Educational Blog हमेशा ही Demand में रहने वाला ब्लॉग है क्यूंकी कुछ भी खत्म हो जाये पर शिक्षा का स्कोप हमेशा रहा है और आगे भी रहेगा | तो इस पोस्ट में हम Educational Blog के सभी पहलुओं पर बात करेंगे जैसे – 

  • Educational Blog बनाते कैसे हैं ? कौन कौन बना सकते हैं ?
  • Educational Blog कैसे बनाना है ?
  • Educational Blog पर ट्रैफिक कैसे लाया जाये ?
  • जब YouTube भी यहाँ है तो क्या Educational Blog बनाने में फायदा है ?
  • जब इतने सारे बड़े ब्लॉग और बड़ी वेबसाइट्स हैं तो क्या मेरा ब्लॉग या वेबसाइट चलेगी ?
  • और साथ में बात करेंगे Educational Blog शुरू करते में की जाने वाली सामान्य गलतियों की भी

कौन बना सकता है Educational Blog?

कोई भी जिसे चाहे सिर्फ एक विषय की ही अच्छी जानकारी हो, जो अपनी भाषा में आसानी से किसी भी विषय को समझा सकता हो, वो विषय कुछ भी हो सकता है, बस आपको आसान भाषा में समझाना है !

STEP 1 – अपना विषय चुनिये

  • कोई एक विषय, कुछ कक्षाएं (Classes), Stream, Branch चुनिये जिसमें आप माहिर हैं, चिंता मत कीजिये सबमें स्कोप है, मान लीजिये कि आप Engineering का ही कोई विषय ले लेते हैं या फिर कोई Entrace Exam या Government Job का ही कोई Exam ले लेते हैं, 
  • अब आप सोच रहे होंगे कि मैं एक ही चुनने के लिए क्यूँ कह रहा हूँ ढेर सारे ब्लॉग तो सब पर लिख रहे हैं, तो आप ये बात समझिए कि मान लीजिये कि शहर में ढेर सारे General Store हैं और लोग उन पर अपनी जरूरत का समान लेने जाते हैं, उन पर Perfume भी मिलता है और लोग उनसे ही ले रहे हैं अब तक, लेकिन अब अगर Perfume की एक दुकान अलग से खोल दी जाये जिस पर बेहतरीन Perfume मिलते हों तो ऐसा जरूर होगा कि ढेर सारे लोग उसी दुकान से Perfume लेने जाएंगे और General Store से लेना छोड़ देंगे
  • अगर आप एक और जनरल स्टोर खोल लें तो जनता को कोई फर्क नहीं पड़ेगा हो सकता है कुछ ग्राहक आपके भी पास आ जाएँ पर पहचान बनाना मुश्किल होगा !

STEP 2- ब्लॉग शुरू करने से पहले कुछ सवाल

ब्लॉग शुरू करने से पहले अपने आपसे आपको ये सवाल जरूर पूछ लेने हैं, जैसे –

  • क्या मैं वास्तव में इस विषय पर आगे लिख पाऊँगा ?
  • क्या मैं इस विषय की सभी जरूरतों को पूरा कर पाऊँगा ?
  • क्या मुझे इस विषय की अच्छे से जानकारी है ?
  • क्या मैं इस विषय को अच्छे से पढ़ने के लिए तैयार हूँ ?

यदि इन सब सवालों का जवाब हाँ है तो आप कामयाबी की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं !

STEP 3 – विषय की जरूरत को जानिए

अब जो सबसे जरूरी काम है वो है कि आखिर आपके विषय या Field में Students की जरूरत क्या है ये जानना है, अब ये जरूरत आपको समझनी है लाखों विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर ना कि आखिर उन्हें जरूरत क्या है ?

उदाहरण के लिए जो लोग SSC की परीक्षा दे रहे होते हैं उन्हें Math Tricks, या अंग्रेजी के आसान भाषा में नोट्स की आवश्यकता होती है, साथ ही साथ उन्हें सामान्य ज्ञान के भी नोट्स की जरूरत पड़ती है, तो बस आप ये आसान भाषा में उपलब्ध करा दें तो काम हो जाएगा !

STEP 4 – शुरू कहाँ से करना है ?

शुरू एकदम बेसिक से करिए, जैसे ;

  • परीक्षा का पैटर्न बताइये
  • विषय की बेसिक बातें बताइये
  • विषय पर समझ विकसित कराइए
  • Syllabus समझाइए
  • किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं ये बताइये

STEP 5 – कंटेन्ट बनाइये

अब आपके सामने एक बड़ा प्रश्न होगा कि कंटेन्ट कहाँ से और कैसे बनाना है ?

  • उसके लिए आप किताबें भी पढ़ सकते हैं और इंटरनेट पर भी पढ़ सकते है !
  • पर याद रखने वाली बात ये है कि आपको कहीं से भी कॉपी नहीं करना है अपनी भाषा में बताने की कोशिश करनी है जितना हो सके क्यूंकी उसी से लोग आपसे जुड़ेंगे !
  • अगर लोगों को लगेगा कि आप आसान भाषा में बताते हैं तो वो आपका नाम याद रखेंगे आपकी साइट का भी नाम याद रखेंगे और औरों को भी बताएँगे !

STEP 6 – ट्रैफिक लाइये

ट्रैफिक लाने के तीन मुख्य तरीके हैं –

  1. Organic Traffic – इसे आने में थोड़ा समय लगेगा, हो सकता है 3-4 महीने भी लग जाएँ या और भी ज़्यादा, पर आपको घबराना नहीं है बस कंटेन्ट लिखते रहना है
  2. Social Sites – आपको सभी Social Sites पर अपना Content शेयर करना है, फेसबुक का भी अच्छा प्रयोग करना है, फेसबुक ग्रुप्स जॉइन करने हैं और जिनमें भी मेम्बर्स के लिए पोस्ट करना Allowed है उनमें अपनी पोस्ट शेयर करनी है, और दिन में एक – दो पोस्ट ही शेयर करें ज़्यादा नहीं ! Quora पर भी अपने Niche से संबन्धित सवालों के जवाब दीजिये और अपनी साइट का लिंक भी वहाँ से भी आप ट्रैफिक लेकर आ सकते हैं !
  3. Guest Post – आपको किसी अपने Niche की वेबसाइट जिस पर अच्छा ट्रैफिक हो उस पर अच्छी सी Guest Post लिखनी है और उसमें अपना लिख भी आप दे सकते हैं तो वहाँ से भी आपको ट्रैफिक मिलेगा !

STEP 7 – Viral Content कैसे बनाएँ

यदि आप वास्तव में तेजी से अपना Educational Blog बढ़ाना चाहते हैं तो आप ये रणनीति अपना सकते हैं आपको बस ये करना होगा –

  • सबसे पहले जब आपको अपने niche की पूरी जानकारी हो गयी तो आपको ये पता चल जाएगा कि लोग Download करने के लिए क्या ढूंढ रहे हैं ?
  • जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लोग अक्सर Short Tricks वगैरा ढूंढते रहते हैं कि Download के लिए मिल जाये !
  • तो आपको एक अच्छा सा Collection बनाना है और एक 4-5 पेज की PDF बनानी है, ध्यान रहे वो बेहद जरूरी विषय पर हो या Collection बहुत जबरदस्त हो !
  • बस फिर उस फाइल में अपनी साइट का नाम Header और Footer में लगा दें, और उसे गूगल ड्राइव पर उपलोड करके अपनी साइट पर लिंक दें और सभी Social मीडिया पर भी शेयर करें, चाहें तो कुछ Educational Blogs से भी Request कर सकते हैं उनकी साइट पर आपकी फाइल शेयर करने की
  • बस इस तरह जैसे जैसे वो फ़ाइल Viral होगी आपकी साइट भी हो जाएगी, ध्यान रहे शुरू में आपको हर वीक कम से कम एक फाइल Download के लिए देनी है !

Educational Blog से इन्कम कैसे होगी ?

Educational Blog पर अगर अच्छा ट्रैफिक और लोगों का ट्रस्ट हो तो इन्कम के काफी सारे रास्ते खुल जाते हैं उदाहरण के लिए ;

  • आप Educational Blog से ना सिर्फ Adsense या अन्य Ad networks के माध्यम से कमा सकते हैं बल्कि Affiliates से भी कमा सकते हैं, जैसे आप अपने Niche की प्रमुख किताबों या Online Exam वाली वेबसाइट्स के लिंक देकर पैसे कमा सकते हैं, साथ ही यदि आपको कोचिंग्स के या Colleges के Ads भी मिल सकते हैं !

YouTube तो है फिर आपका ब्लॉग चलेगा ?

  • हाँ ये सोच आपको आ सकती है इसलिए अभी इसका समाधान किए देते हैं, Watching and Reading में अंतर होता है और वो अंतर ये है कि Watching एक Passive क्रिया है जबकि Reading एक Active क्रिया ! जब आप पढ़ते हैं तो आपका दिमाग Active रहता है जबकि वीडियो देखते वक्त ऐसा नहीं होता !
  • पढ़ाई के लिए हमेशा Reading को अच्छा माना जाता है, यदि ऐसा नहीं होता तो आज भी विश्व के तकनीक में इतना आगे जो देश हैं उन्होने किताबें खत्म कर दी होती और स्कूल में भी सिर्फ वीडियो दिखाये जाते, कोई पढ़ता नहीं
  • तो पढ़ने के लिए पढ़ना बहुत जरूरी है, इसलिए Educational Blog का scope कभी खत्म नहीं होने वाला !
  • और ब्लॉग पर आप Quiz वगैरा भी लगा सकते हैं जो कि YouTube पर संभव नहीं, इसलिए Educational Blog का विकल्प YouTube नहीं हो सकता !
  • इसलिए निश्चिंत रहिए और बेहतरीन ब्लॉग बनाइये

बड़े Educational ब्लॉग तो पहले से ही हैं ?

  • हाँ भाई पहले से हैं पर पहले से आपका तो ब्लॉग नहीं है ना, सबका पढ़ाने और समझाने का तरीका अलग अलग होता है, और आपने देखा भी होगा एक ही स्कूल में दो एक ही विषय के टीचर होते हैं पर ऐसा कभी नहीं होता कि सभी बच्चे एक ही टीचर को पसंद करें !
  • कुछ बच्चे किसी टीचर को तो कुछ बच्चे किसी और टीचर को पसंद करते हैं, जिसको जिसकी बात आसानी से समझ आए, ब्लॉगिंग में भी यही है आपको बस अपनी बात आसान भाषा में और अपनी Style में बतानी है बस !

शुरू में आप ये गलतियाँ ना करें !

अब यहाँ हम बात करते हैं उन गलतियों की जो आम तौर पर नए ब्लॉगर करते हैं –

  • Irrelevant Content डालना – यानि अगर आपको लगा कि यार ये वाली जानकारी तो सही लग रही है इसी से बहुत ट्रैफिक आ रहा है उसके पास चलो इसे डाल देते हैं, या क्यूंकी ये कंटेन्ट मुझे पसंद है या मेरे विद्यार्थियों को पसंद है इसलिए डाल देता हूँ, आप ये ध्यान रखिए जब आप अपने ब्लॉग पर कुछ डाल रहे हैं वो पूरे इंटरनेट के लिए खुला है, मतलब उस विषय के सभी विद्यार्थियों को अपना समझ कर आपको कंटेन्ट डालना है !
  • कंटेन्ट को Complete ना करना – कुछ कंटेन्ट डाल कर आगे का ना लिखना इससे भी लोग आपसे जुड़ नहीं पाते क्यूंकी वो पूरा कंटेन्ट पाने के लिए कहीं ना कहीं और जाने लगते हैं !
  • कंटेन्ट कॉपी करना – ये आसान लगता है पर इस पर ट्रैफिक और ट्रस्ट लाना उतना ही मुश्किल है !
  • अपनी पहचान छिपाना – अगर आपको लोगों से जुड़ना है तो उनके सामने आना होगा, आपको जुड़ना होगा उनसे, लोगों को आपका नाम जानना चाहिए !
  • लोगों के कमेन्ट के जवाब ना देना – हो सकता है लोगों को कोई बात ठीक से समझ ना आई हो जिसे वो कमेन्ट में पूछना चाहते हों पर अगर आप उनका जवाब नहीं देंगे तो उनका भरोसा आप पर कायम नहीं हो पाता !

तो मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप एक बेहतरीन Educational Blog बनाने में कामयाब रहेंगे, मेरी शुभकामनायें और सहयोग सदैव आपके साथ है, तो यदि कोई भी सवाल हो तो आप कभी भी पूछ सकते हैं !