Blog क्या होता है ? सरल भाषा में जानिए 🔥

यह ब्लॉग क्या होता है ? क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है की यह जानकारियां कहाँ से आती हैं इन्हे कौन लिखता है, अगर वह लिखता है तो क्यों लिखता है? उसे इससे क्या लाभ होता है ! इन सभी ब्लॉग से सम्बन्धित सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में  दिए जायेंगे  |

आप हर दिन किसी न किसी सवाल को लेकर इंटरनेट पर सर्च किया करते है चाहे वह किसी भी क्षेत्र का सवाल हो ! आप जैसे ही Google पर अपनी बात को थोड़ा सा लिखते हैं और सर्च करते हैं यह आपके सामने लाखों Answer लाकर रख देता है ! इन सभी Answer को किसी ना किसी ब्लॉग के माध्यम से ही उपलब्ध कराया जाता है !

ब्लॉग क्या होता है ?

आपको सबसे आसान शब्दों में बताये तो ब्लॉग एक किताब की तरह होता है | जैसे एक किताब में एक क्षेत्र से सम्बंधित सभी जानकारियों को एक सुव्यवस्थित तरीके से समझाया जाता है और उस क्षेत्र से जुड़े सभी तथ्यों को पाठ्यक्रम के अनुसार सम्मिलित किया जाता है | 

ठीक इसी प्रकार एक ब्लॉग होता लेकिन यह इंटरनेट की दुनिया से जुड़ा होता है आप इसे सिर्फ Smart Devices ( जैसे : MOBILE, COMPUTER, TABLET आदि ) के द्वारा देख सकते हैं ; इसमें उपलब्ध कराई गयी जानकारी आप पढ़ सकते हैं | ब्लॉग एक WESITE होती है जिसपर लोग आपने ब्लॉग के उद्देश्य (NICHE) के हिसाब से समय समय पर POST लिखते रहते हैं |

ब्लॉग लेखन किसे कहते हैं ?

ब्लॉग्गिंग को आसान शब्दों में परिभाषित करे तो ज्ञानपूर्ण एवं सुव्यवस्थित लेखन ’ जिसका मतलब जो भी जानकारी आप अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं, वह उनके लिए लाभदायक हो | बहुत से लोगो को यह लगता है की ब्लॉग्गिंग का मतलब सिर्फ लिखना है चाहे वह जैसा भी लिखे | 

लेकिन ऐसा ऐसा बिलकुल भी नहीं है यदि आपके द्वारा लिखा गया पोस्ट किसी की सहायता नहीं कर सकता तो वह व्यर्थ है | 

चलिए इसे एक EXAMPLE से समझते हैं | मान लीजिये आपको IIT ENTRANCE EXAM के बारे में नहीं पता है और आप इसकी जानकारी के लिए इंटरनेट पे सर्च करके किसी ब्लॉग पे पढ़ने लगे लेकिन वहां पर आपको बहुत कम जानकारी मिली और वहाँ आपको अनावश्यक जानकारी ज्यादा मिली जिससे आपका समय खराब हुआ तो आप दोबारा उस ब्लॉग पर जाना बिलकुल पसंद नहीं करेंगे | 

 ठीक इसी प्रकार अन्य यूज़र्स भी चाहते  हैं की उनका समय बर्बाद न हो | 

यदि आप को लिखना पसंद है और आप भी  सोच ब्लॉग्गिंग करने के लिए तो आपको ब्लॉग लेखन के बारे में जरूर पता होना चाहिए | हम आपको कुछ बिंदु बताएँगे जिन्हे ध्यान में रखते हुए आप ब्लॉग्गिंग करेंगे तो जरूर सफल होंगे : 

  • सबसे पहले आपको  यह जानना होगा कि आपको किस क्षेत्र में सबसे ज्यादा जानकारी है यदि आपको यह पता होगा  तो आप उसके बारे में बहुत ही आसान शब्दों में और सही तरीके से लिख पाएंगे| 
  • जब आपको यह पता चल जाए तो आपको एक ब्लॉग की आवश्यकता होगी जिसका टॉपिक आपके नॉलेज से संबंधित होगा| 
  • आपको जिस क्षेत्र में नॉलेज है उस क्षेत्र से संबंधित लोगों की PROBLEMS  का SOLUTION लिखना है और उनके टाइम के साथ कुछ VALUE ADD करनी है | 
  • अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखने के लिए आपको सबसे पहले  लोगों की किसी एक समस्या को लेकर उसके बारे में विधिवत जानकारी देनी है और उस समस्या का समाधान भी बताना है| 
  • आप जिस भी टॉपिक पर पोस्ट लिख रहे हैं तो उसमें आप यह जरूर बताएं की पोस्ट किस बारे में है पोस्ट से रिलेटेड सभी बिंदुओं को लिखें|
  • पोस्ट से संबंधित उन सभी लिंक को अपने पोस्ट में जरूर डालें जिससे आपके यूजर्स को आसानी हो आपके द्वारा बताई जा रही बातों को फॉलो करने में | 
  • अपने पोस्ट से संबंधित है ,अपने द्वारा बनाए गए PHOTOS को पोस्ट में डालें जिससे कि आपकी पोस्ट इंप्रेसिव दिखे और यूजर्स को आसानी हो आपकी बातों को समझने में आप किसी ऐसी फोटोज का इस्तेमाल ना करें जो आपके पोस्ट से संबंधित ना हो | 
  • आप अपने ब्लॉग पर रेगुलर INFORMATIVE पोस्ट डालते रहें | आप कोशिश करें एक हफ्ते में कम से कम दो या तीन पोस्ट जरूर डालें  जिससे लोगों का आपके ब्लॉग पर ENGAGEMENT बना रहेगा| 
  • आप अपने ब्लॉग को इस प्रकार डिजाइन करें कि  यूजर्स  को आसानी हो उन्हें अपने प्रॉब्लम से जुड़ी पोस्ट को देखने में जैसे आप अपने ब्लॉग के कंटेंट को CATEGORY में रखें| 
  •  आप अपने पोस्ट के नीचे कमेंट का ऑप्शन जरूर दे जिससे लोगों को कोई भी DOUBT हो तो वह आपसे संपर्क कर सकें| 

ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं ?

ब्लॉगिंग की दुनिया में अनेक प्रकार के ब्लॉग  हैं जो कि एक निर्धारित लक्ष्य को  पूरा करने के लिए बनाए जाते हैं | यदि आपने भी सोचा है ब्लॉगिंग करने के लिए तो हम आपको बताएंगे कि ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं आपको अपने लिए किस कैटेगरी का ब्लॉग बनाना चाहिए जिससे आप ब्लॉगिंग की दुनिया में सफल हो सके| यहां पर हम आपको आठ प्रकार के ब्लॉग बताएंगे  :

  1. PERSONAL BLOG:

पर्सनल  ब्लॉग में लोग अपने जीवन से जुड़ी बातें अपने जीवन में किए गए अनुभव को लिखते हैं जैसे कि वह अपने HOBBY के बारे में लिखते हैं या फिर उनके पर्सनल इंटरेस्ट जैसे की राजनीति के बारे में लिखते हैं |पर्सनल ब्लॉग बनाने के लिए आपको सिर्फ 15 से 20 मिनट देने पढ़ते हैं आप BLOGGER, WORDPRESS या फिर TRUMBLR जैसे प्लेटफार्म पर बहुत ही आसानी से अपना  ब्लॉग बनाकर  अपने जीवन से जुड़ी बातें लिखकर लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं | 

  1. BUSINESS BLOG:

बिजनेस ब्लॉग वह ब्लॉग होते हैं जहां पर कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट से रिलेटेड जानकारी को उपलब्ध करवाती है जिसका मुख्य उद्देश्य कस्टमर पाना होता है यह ब्लॉग किसी कंपनी इंडस्ट्री ,कॉलेज या ऑनलाइन सर्विसेज के बारे में लिखने के लिए बनाए जाते हैं | 

  1. PROFESSIONAL BLOG:

प्रोफेशनल ब्लॉग वे  ब्लॉग होते हैं जिनसे पैसा कमाया जाता है जहां पर एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर INFORMATIVE चीजों को लिखता है और वहां पर ऐड को अपने  ब्लॉग पर चलाता है जिससे उसे EARNING  होती है इन  ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य पैसा कमाना होता है इन ब्लॉग पर प्रोडक्ट के बारे में लिखकर या किसी सर्विस को प्रोवाइड करके पैसा कमाया जाता है| 

  1. NICHE BLOG:

इन ब्लॉग पर एक PARTICULAR बड़े TOPIC पर लिखा जाता है जैसे ट्रैवलिंग एक टॉपिक है अगर इस पर कोई ब्लॉग बनाता है तो व ट्रैवलिंग से रिलेटेड सभी चीजें लिख सकता है जैसे TRAVEL  करने से पहले क्या-क्या जरूरी सामान होने चाहिए कहां जाना चाहिए कहां आपको नहीं जाना चाहिए एक TARGETED PLACE  के लिए आपका कितना खर्चा आ सकता है वहां पर जाने के लिए क्या-क्या रिसोर्सेज है यह सभी जानकारी TRAVELING ब्लॉग  पर दी जाती है इसे हम NICHE BLOG कहते हैं| 

  1. REVERSE BLOG:

इस तरह के ब्लॉग पर  ब्लॉग का ओनर खुद ब्लॉग पोस्ट ना लिखकर अपने यूजर्स को ALLOW  करता  है  ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए यहां पर यूजर आते हैं और वह किसी भी टॉपिक पर अपने हिसाब से पोस्ट लिख सकते है | 

  1. AFFILIATE BLOG:

इस तरह के ब्लोग्स में प्रोडक्ट्स के बारे में लिखा जाता है और उनको खरीदने के लिए AFFILIATE LINKS दी जाती हैं | यदि कोई यूजर दिए गए लिंक पर जाकर उस PRODUCT को खरीदता है तो AFFILIATE PARTNER को उसका कमीशन मिल जाता है|

  1. MEDIA BLOG

इस तरह के ब्लॉग के लिए CONTENT PRODUCER ब्लॉग होते हैं जहां पर आप VIDEO CONTENT , PHOTOS , SKETCHES , GAMEPLAY VIDEO और AUDIO PODCAST पब्लिश कर सकते हैं | 

  1. FREELANCE BLOG:

FREELANCE BLOG पर आप सर्विसेज को बेच या खरीद सकते है जैसे किसी को CONTENT WRITING का ज्ञान है तो वह CONTENT लिख कर पैसे कमा सकता है | इस तरह के ब्लॉग पर  बहुत सी सर्विसेज के जरिये  ब्लॉग OWNER पैसे कमाता है | 

ब्लॉग कैसे बनाये ? 

आप भी अगर अपना ब्लॉग बनाने की सोच रहे हैं तो हम आपको यहां पर बहुत ही आसान तरीके बताएंगे जिससे आप एक खुद का ब्लॉग बना सकते हैं , तो चलिए जानते है कैसे आप अपना एक ब्लॉग बना सकते हैं –

BLOGGER की मदद से ब्लॉग बनाये

BLOGGER एक GOOGLE का OPEN  SOURCE PRODUCT है जिसकी सहायता से कुछ ही समय में एक अच्छा सा ब्लॉग बनाया जा सकता है | यह GOOGLE की तरफ से बिलकुल FREE होता है | इसपे ब्लॉग बनाने के लिए आपको सिर्फ एक EMAIL ID की जरूरत होगी |  

BLOGGER पर ब्लॉग बनाने के लिए निम्न बिन्दुओ को ध्यान से पढ़ें :

  • सबसे पहले आपको https://www.blogger.com/ जाना होगा |
  • अब आपको यहां पर एक बटन दिखेगा जिसपर Create Your Blog लिखा होगा | इस बटन पर आपको क्लिक करना है | 
  • अब आपके सामने एक Google Sign in के नीचे Text बॉक्स बना होगा उसमे आपको अपना ईमेल डालना होगा और नीचे दिए Next बटन पे क्लिक करना होगा | 
  • यहां पर आपको फिर से एक Text बॉक्स दिखाई देगा जिसमे आपको अपना Password डालना और Next बटन पर क्लिक कर देना है | 
  • अब आपको Create New ब्लॉग के नीचे Title लिखने के लिए एक Text बॉक्स दिखाई दे रहा होगा आपको वहा पे अपने ब्लॉग का Title लिखना है और Next पर क्लिक कर देना है | 
  • अब यहां पर आपको अपने ब्लॉग के Niche से रिलेटेड नाम लिखना होगा और Next पर क्लिक करना होगा | 
  • यहां आपके सामने Blogger Profile के नीचे Display Name का एक Text बॉक्स होगा वहां पे आपको अपने हिसाब से नाम लिख देना है जोकि आपके ब्लॉगर अकाउंट में दिखेगा और Finishपर क्लिक कर देना है | 
  • अब आपका ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए तैयार है , इसके बाद अपने ब्लॉग के लिए ब्लॉगर अकाउंट में जाके बाए तरफ Theme वाले ऑप्शन पे जाके अपने ब्लॉग सम्बन्धित Theme को चुनकर Apply करे और उसे कस्टमाइज भी कर सकते हैं | 

WORDPESS की मदद से ब्लॉग बनाये :

ब्लॉग बनाने के लिए बहुत से प्लेटफार्म हैं लेकिन सबसे ज्यादा आसान और यूज़ में आने वाला प्लेटफार्म WORDPRESS है, इसमें ब्लॉग को मैनेज करने के लिए हजारों PLUGINS मौजूद हैं जो हमारी ब्लॉग्गिंग की JOURNEY को आसान बनाते हैं | इन प्लगिन्स की मदद से हम किसी भी प्रकार का ब्लॉग  बना सकते हैं | 

आपको यह जरूर जानना चाहिए की यह प्लेटफार्म ब्लॉगर की तरह फ्री नहीं है इसके लिए आपको कुछ ऑनलाइन SERVICES खरीदनी पड़ती हैं | 

आइये जानते हैं WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए हमे क्या क्या करना होगा :

  • सबसे पहले आपको एक अपने ब्लॉग Niche से Related एक Domain Name खरीदना होता है | 
  • उसके बाद आपको एक अच्छी कंपनी से Hosting खरीदनी होगी ।
  • अब आपको Hosting कंपनी की तरफ से एक cPanel दिया जाएगा , जिसमे आपको बहुत सारे Management के ऑप्शन दिए जाते हैं।
  • cPanel में  आपको अपने डोमेन नाम को होस्टिंग से कनेक्ट करना होता है | 
  • cPanel में आपको सॉफ्टवेयर के ऑप्शन में जाकर WordPress Install करना होगा , जिसमे कुछ नार्मल सेटिंग्स दी जाएंगी उन्हें आपको करना होगा ।
  • जब आपका WordPress Install हो जाये तो आपको Theme सेक्शन में जाके अपने अपने ब्लॉग के Niche के According theme को इनस्टॉल करना है ।
  • वर्डप्रेस के बाएं मेनू सेक्शन बहुत सारे ऑप्शन्स दिए जाते जहां से आप Post वाले ऑप्शन पे जाके आप अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिख सकते हैं । 

यह दो तरीके ब्लॉग बनाने के लिए बहुत आसान और उपयोगी हैं इन तरीकों का यूज़ करके हम एक Professional ब्लॉग बना सकते हैं ।

ब्लॉग बनाने से क्या क्या फायदे हैं ?  

आजकल लोग ब्लॉगिंग को Career के रूप में देखने लगे है और देखे भी क्यों ना ! इतना पैसा जो है | आपको किसी क्षेत्र में विस्तृत जानकारी हो और आपको लिखना पसंद हो तो आप बेझिझक अपना ब्लॉग बनाये और अपने ज्ञान के भण्डार को ब्लॉग्गिंग के जरिये लोगो तक पहुंचाए | यह जरुरी नहीं है की आपको सबकुछ आता हो जरुरी यह की आप सबकुछ सीखना चाहते हैं या नहीं | 

लोग ब्लॉग्गिंग को करियर क्यों बना रहें हैं क्या लाभ हैं ? देखते कुछ खास बिंदुओं को:

  • ब्लॉग्गिंग को आप करियर बना सकते हैं क्यूंकि इसमें काफी पैसा है | बहुत सारे रिसोर्सेज हैं जिनके उपयोग से आप ब्लॉग्गिंग से पैसा कमा  सकते हैं | जैसे – Advertising , Affiliate Marketing , Sponsorship आदि तरीको से आप ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं | 
  • कुछ लोगो को लेखन बहुत पसंद होता है यह उनके लिए एक जरिया है जिससे वह अपने लेखन से लोगो तक अपने सन्देश को पहुंचा सकते हैं और लोग उनके ब्लॉग के द्वारा उन्हें एक पहचान देते हैं | 
  • जब आप ब्लॉग्गिंग के लिए आप अपना ब्लॉग बनाते है और उस Post लिखते हैं तो आप अपनी पोस्ट को बेहतर बनाने के लिए सीखने की कोशिश करते हैं जिससे आप बहुत सारी नई चीजे सीख जाते हैं | 
  • जब लोग आपको आपको जानने लगते हैं तो वो आपसे जुड़ने की कोशिश करते हैं जिससे आपके पास एक खुद का Audiance Network बन जाता है | 
  • इससे आप लोगो की काफी मदद कर सकते हैं जिनको किसी चीज के बारे में नहीं पता है वह आपके ब्लॉग के माध्यम सीख सकते हैं | 
  • ब्लॉग्गिंग का करियर आपके लिए खुले आसमान की तरह होता है जहां पर आप आजाद होते हैं किसी प्रकार का दबाव नहीं होता है | 
  • यह आपके ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के बिज़नेस को बूस्ट करने में सहायक होता है आपकी ऑडियंस को आप पर भरोसा होता है आप अपने बिज़नेस को काफी हद तक फैला सकते हैं |  

ब्लॉग्गिंग के कुछ खास नियम :

  1. WAIT करना किसी को पसंद नहीं :

आपने कुछ ऐसी वेबसाइट देखी होंगी जो खुलने में काफी समय लगा देती है और हम उनके खुलने का इंतजार न कर के दूसरे वेबसाइट पर चले जाते हैं क्यूंकि हमे WAIT करना पसंद नहीं है ठीक इसी प्रकार जब आपके ब्लॉग की स्पीड कम होती है तो आपके ब्लॉग पर लोग काम आते हैं | जिससे आपके ब्लॉग का BOUNCE RATE बढ़ता है और GOOGLE आपके ब्लॉग की रैंकिंग को कम कर देता है | आपको अपने ब्लॉग की स्पीड को हमेशा FAST रखनी होती है | 

  1. REGULAR POST करना बहुत जरुरी है :

यदि आप अपने ब्लॉग पर रेगुलर पोस्ट डाल रहें है तो आपकी ऑडियंस को नई नई जानकारिया मिलती रहेंगी यदि आपने ऐसा नहीं किया तो आपकी ऑडियंस बार बार पुरानी पोस्ट पढ़ने नहीं आएगी जिससे आपके ब्लॉग के TRAFFIC पर बहुत असर पड़ेगा | आपको अपने ब्लॉग को नई जानकारियों से हमेशा अपडेट करके रखना होता है | 

  1. THEME USER FREINDLY होनी चाहिए :

आपके ब्लॉग की THEME सरल होनी चाहिए | ब्लॉग पर डाले गए कंटेंट आसानी से मिल सके आपको इस तरीके से अपनी THEME को MANAGE  करना होता है | ब्लॉग पर डाले गए पोस्ट केटेगरी वाइज होने चाहिए जिससे पोस्ट को खोजने में आसानी हो | THEME की डिज़ाइन IMPRESSIVE होनी चाहिए | 

  1. GOOGLE अच्छे कंटेंट को पहचानने में माहिर है :

ब्लॉग पे पड़ा हुआ अच्छा कंटेंट GOOGLE की नजरों से नहीं बच सकता है | अच्छे कंटेंट को GOOGLE बहुत जल्दी टॉप पे रैंक करता है | एक टॉपिक से रिलेटेड सभी जानकारी विधिवत उपलब्ध कराई जाये तो वह पोस्ट बहुत ही आसानी से GOOGLE में RANK कर जाएगी | 

  1. BLOGGING आपसे समय मांगता है :

यदि आपके पास धैर्य की कमी है तो आप ब्लॉग्गिंग में कभी सफल नहीं हो पाएंगे | आपको ब्लॉग्गिंग में सफल होने के लिए समय और मेहनत दोनों देनी होगी | आप QUALITY CONTENT लिखते रहें और समय दे आप जरूर सफल होंगे यदि आपको लगता है ब्लॉग बना के दो या चार पोस्ट लिख देने से आपका ब्लॉग चलने लगेगा तो आप गलत हैं | 

  1. CONTENT WRITING ही केवल नहीं है ब्लॉग्गिंग में :

यदि आपको लगता है कि केवल कंटेंट राइटिंग से ही आपका ब्लॉग अच्छा चलेगा तो आप गलत हैं इसके अलावा भी बहुत सी चीजे जो आपको ब्लॉग्गिंग में हमेशा सीखनी चाहिए | जैसे : SEO क्या होता है कैसे करें , BACKLINKS क्या है कैसे बनाये , ONPAGE  SEO ,OFFPAGE SEO क्या है ? यह सब ब्लॉग्गिंग का एक हिस्सा जिसे आप कभी भी नजरअंदाज नहीं कर  सकते हैं | 

उम्मीद है आपको ब्लॉग्गिंग से सम्बन्धित बताई गयी सभी चीजे सरल तरीके से आ गयी होंगी यदि अब भी आपके मन किसी प्रकार का सवाल है तो आप जरूर पूछे |