Blog Niche क्या होता है ? Complete Guide

Blog Niche चुनना ब्लॉगिंग का एक सबसे जरूरी पहलू है, बिना अच्छा Niche चुने, कामयाबी तो दूर की बात है आप ज़्यादा दिनों तक ब्लॉगिंग भी नहीं कर सकते, अब यदि आपको लिखना पसन्द है और आप सोच रहे हैं एक ब्लॉग बनाने का, जिस पर लिखकर आप अपने ज्ञान को लोगो तक कुछ इस तरह पहुंचा सकें, जिससे उनके जीवन मे बदलाव आए और उनकी समस्या भी हल हो जाये और साथ ही साथ आप पैसे भी कमा सकें !

यदि ऐसा है तो आप अपना ब्लॉग या तो एक Niche पर बना सकते हैं या फिर आप Multi-Niche पर भी बना सकतें हैं या फिर आपके पास एक और विकल्प Micro-Niche। इन सभी के बारे अगर आपको नही पता है तो हम आपको आज इनके बारे पूरी जानकारी देंगे और साथ मे आपको यह भी बताएंगे की आप अपना Blog Niche किस प्रकार चुन सकते हैं।

तो चलिए हम आपके साथ इस Blog Niche के बारे विस्तार से चर्चा करतें हैं :

Blog Niche क्या है ?

हर एक व्यक्ति को जो एक बनाना Blog बनाना चाहता है उसे यह जरूर पता होना चाहिए कि Blog Niche क्या है ? 

क्योंकि Blogging एक बहुत बड़ी यात्रा की तरह होती है जिसमे आपको अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अपने सही रास्ते को चुनना होता है । यदि आप अपने रास्ते का चुनाव सही तरीके से नही कर पाते हैं तो आप अपनी यात्रा में सफल नही हो पाएंगे । 

Blog Niche की बात करे तो इसका मतलब एक ऐसा Blog जिसमे सिर्फ एक Particular Topic(विशेष विषय) पर लिखा जाता है । उस पर हर उस चीज को लेकर लिखा जाता है जो उस Niche से सम्बन्धित होता है । इसको हम एक Example से समझते हैं ।

जैसे MyUpchar.com एक ऐसी Website है जहाँ पर स्वास्थ सम्बन्धित सभी जानकारी लिखी जाती हैं । इसी प्रकार Sarkariresult.com एक ऐसी साइट है जहाँ पर Job Vacancy को लेकर सभी प्रकार की जानकारी दी जाती है ।

अब आप को यह पता चल गया होगा कि Blog Niche का मतलब एक विषय के बारे में अपने ब्लॉग पर लिखना होता है । Blog Niche कई प्रकार के होते हैं जिनमे से हम आपको कुछ खास प्रकार के बारे में बताएंगे ।

Blog Niche के प्रकार 

Blog Niche के प्रकार के बारे में बात करे तो यह कई लोगो के द्वारा कई  प्रकार में बाटे गए हैं लेकिन हम आपको उन मुख्य Blog Niche के प्रकार के बारे में बताएंगे जो ज्यादातर चुने जाते हैं । 

Single-Niche Blog

  • यह Blog Niche उन लोगो के लिए बहुत ही सही चुनाव होता है जिनको किसी एक क्षेत्र में अत्यधिक जानकारी होती है । इसमे वह लोग पूर्ण रूप से सफल हो जाते हैं जिनको एक क्षेत्र के में लिखना पढ़ना बहुत ही पसन्द होता है । वह अपने Blog Niche पर लिखते समय Enjoy करते हैं ।
  • जैसे आपको Technology के बारे में काफी ज्ञान है और आप उत्सुक रहते हैं नई चीजें जानने के लिए उनके बारे में पढ़ने के लिए और आपका एक Blog जिसमे सिर्फ और सिर्फ आप Technology से सम्बंधित पोस्ट लिखते हैं तो वह एक Single-Niche Blog है। 
  • इस प्रकार के Blog Niche के जो Visitors होते है वह Targeted होते है। इस प्रकार के ब्लॉग्स पर किसी एक या एक से अधिक देश या किसी एक विषय के बारे में पढ़ने वाले लोगों को Target किया जाता है।
  • Single-Niche Blog पर आप Affiliate मार्केटिंग से अच्छा पैसा कमा सकते हैं यदि आप किसी एक Product Based Topic के  बारे में अपना Blog बनाते हैं । 

Multi-Niche Blog

  • Blogging के क्षेत्र में बात करे तो यह Blog Niche आजकल बहुत ही ज्यादा यूज़ किया जा रहा है क्योंकि बहुत सारे लोग आज Blogging सीखना चाहते है और अपना कैरियर बनाना चाहते है ब्लॉगिंग के क्षेत्र में । लेकिन उन नए bloggers का एक लक्ष्य निर्धारित न होने की वजह से वह अपने ब्लॉग पर हर प्रकार की जानकारी पोस्ट करना शुरू कर देते हैं । 
  • Multi-Niche Blog का मतलब किसी एक विषय पर न लिखकर सभी प्रकार के विषयों पर लिखना होता है यह Blog Niche ज्यादातर Keyword Searches पर Depend होते हैं । Bloggers अपने उस विषय के बारे में लिखना पसंद करते हैं जिनकी Search Volume ज्यादा होती है जिससे वह ज्यादा से ज्यादा Traffic अपने वेबसाइट पर ला सके ।
  • इस प्रकार के Niche Blog का मुख्य Revenue Source, Advertising होती है । आप अपने ब्लॉग पर Adsense या अन्य Ads लगा सकते हैं और वहां से अच्छा पैसा कमा सकते हैं । 

Micro-Niche Blog 

  • आपको इस प्रकार के ब्लॉग Niche के नाम से पता चल गया होगा जैसे Micro का मतलब सूक्ष्म होता है 
  • तो इसमें हम एक ऐसे विषय को चुनते है जिसके बारे में हमे काफी गहराई से जानकारी होती है और हम यहां पर सूक्ष्म का मतलब छोटी से छोटी चीज को लेंगे ।
  • जैसे आप किसी एक विशेष मोबाइल फोन या किसी विशेष प्रकार के सॉफ्टवेयर के लिए आप ब्लॉग बना सकते हैं और उसमें उसके बारे में जानकारी दे सकते हैं ऐसे Blogs आसानी से टारगेट किए जा सकते हैं Advertisers के द्वारा इसलिए इनमें अच्छा ट्रैफिक और अच्छी इन्कम की जा सकती है !
  • इस प्रकार के Blog का Revenue जरिया Ads , Affiliate और Paid Membership हो सकती है ।
  • इस प्रकार के Blog Niche आजकल Trending में हैं और हमे भी इस प्रकार के Niche Blog पर काम करना चाहिए क्योंकि Internet पर अभी ऐसी बहुत सी जानकारियाँ है जो उपलब्ध नही हो पाई हैं। उन्हें ध्यान में रखते हुए हमें Blogging की तरफ कदम बढ़ाना चाहिए ।

Blog Niche चुनते समय ये गलतियां ना करें

अक्सर जल्दबाजी में लोग ब्लॉग तो बना लेते हैं लेकिन उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नही होता ही सबसे जरूरी चीज Blogging में एक सही Blog Niche का चुनाव है । जो वह किसी भी विषय पर लिखना शुरू कर देते हैं और फिर कुछ समय बाद उन्हें यह लगता है कि उनके पास तो लिखने के लिए अब कुछ नही बचा

फिर उन्हें परेशान होकर ब्लॉगिंग बन्द करने का फैसला लेना पड़ता है या उन्हें लगने लगता है कि उन्हें अपने Niche को बदलने की जरूरत है । तो आगे से आपको इन बातों का ध्यान रखना है !

  • सबसे बड़ी गलती लोग तब करते है जब उन्हें पता चलता है कि blogging में आप कंटेंट लिखकर पैसा कमा सकते हैं । उन्हें लगता है लिखना ही तो है बस वह इसी सोच से ब्लॉगिंग करने लिए जल्दबाजी करने लगते हैं।
  • लोग अपने Niche का चुनाव सही तरीके से नही कर पाते हैं वह दूसरे Bloggers को देख कर अपने Niche का चुनाव करते हैं उन्हें लगता है कि अगर इस टॉपिक पर लिखी गयी पोस्ट ज्यादा पढ़ी जाती है तो मुझे भी इसी टॉपिक पर पोस्ट लिखनी चाहिए ।
  • जब लोग अपने Blog Niche पर न लिखकर किसी अन्य Niche पर लिखने लगते हैं तो वह भी एक बड़ी गलती होती है जो अक्सर नए Bloggers करते हैं । जैसे कि किसी ने पहले अपने ब्लॉग पर Job के बारे में लिखना शुरू करता है उसी से सम्बंधित ब्लॉग का नाम रखा लेकिन 2 या 3 पोस्ट लिखने के बाद वह उसमें Health से सम्बंधित पोस्ट लिखने लगता है फिर किसी अन्य Topic पर यह बिल्कुल ही गलत तरीका है।
  • किसी भी ऐसे Niche को न चुने जिसको पढ़ने वाले बहुत कम हो । जैसे आप किसी ऐसे नीचे को चुन लेते हैं जिनसे सम्बन्धित लिखी गयी Posts इंटरनेट पर बहुत ही कम सर्च की जाती हैं । यदि आप ऐसे Niche पे काम करेंगे तो आपको हमेशा निराशा ही झेलनी पड़ेगी क्योंकि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक कम होगा और आप को पैसा कमाने के लिए Tarffic की जरूरत होगी ।

एक अच्छा Blog Niche कैसे चुनें ?

Blogging करने के लिए यह पहचानना बहुत जरूरत है कि आप को किस Blog Niche पर काम करना चाहिए । यह जानने के लिए की आप अपने बेहतर Blog Niche को कैसे चुने हम आपको बताएंगे कुछ बिंदुओं जिन्हें आप ध्यान में रखते हुए चुनेंगे तो Blogging Niche से सम्बंधित आपको दिक्कत नही आएगी ।

तो आइए सीखते हैं Blog Niche चुनने के बिंदुओं को:

  • सबसे पहले आप यह सोचे कि आपको किस क्षेत्र में सबसे ज्यादा जानकारी है ।
  • यह भी देखना है कि क्या आपको जिस बारे में ज्यादा जानकारी है उस विषय पर लोग पढ़ना पसन्द करेंगे और उस विषय को इंटरनेट पर कितना Search किया जाता है ।
  • अब आपको उस क्षेत्र से सम्बंधित यह देखना है कि क्या इस विषय के बारे में लिखने से लोगो की मदद होगी ।
  • जब आपको यह पता चल जाये तब आपको यह देखना है कि क्या इस Niche पर लिखने में आपको अच्छा लगेगा । क्या आप इसे लिखते समय Enjoy कर पाएंगे ?
  • यह पता करने के लिए कि आपको इस Niche पर लिखना अच्छा लगेगा इसके लिए आप कम से कम पहले 4 या 5 पोस्ट लिखे । 
  • पोस्ट लिखते समय आपको पता चलेगा कि आप इस Niche पर कितना लिख सकते है और आपको लिखने में मजा आ रहा है या नही।

यह सभी Pionts ध्यान में रखते हुए अगर आप अपने Niche का चुनाव करते हैं तो आप जरूर एक बेहतर Niche चुनने में सफल होंगे । आप ये वीडियो भी देख सकते हैं !

Best Blogging Niche जिनपर आप अपना Blog बना सकते हैं 

  • Competition की इस दौर में लोगो बहुत मुश्किल होता है किसी भी क्षेत्र में सफलता पाना लेकिन यह नामुमकिन बिल्कुल भी नही बस आपको चाहिए कड़ी मेहनत और धैर्य के साथ काम करना चाहिए । 
  • Blogging के फील्ड में सबसे ज्यादा जरूरी है सही ब्लॉग Niche जोकि हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे Blog Niche जो हमेशा Trending में रहते है और जिनपर कभी भी नए Topic की कमी नही होती है । 

Job

  • इस दुनिया में अपने आपको जीवित रखने के लिए अपना भरण पोषण करना पड़ता है ऐसे में कुछ लोग अपना बिज़नेस करते हैं और बहुत लोग Job की तलाश करते रहते हैं ऐसे में Internet लाखों करोड़ो की संख्य में सर्च किया जाने वाला Keyword Job |
  • आप एक ऐसा Blog बन सकते हैं जिसमे आप Job Vacancy के बारे में लिख सकते हैं | इसमें आपको ट्रैफिक की थोड़ी सी चिंता करने की जरूरत नहीं है |  

Travelling

  • यह एक ऐसी Niche है जिसपर लोग अपनी यात्राओं के बारे लिखते हैं | वे लोग जिनको घूमना पसंद है अलग अलग जगहों पर जाना और वहाँ पर अनुभव करना बहुत पसंद होता है उनके लिए यह Niche बहुत ही अच्छी है | अपने यात्रा के दौरान किये गए अनुभव को इस Niche पर लिख सकते हैं |
  • आपको तो पता ही है लोगो को घूमना बेहद पसंद होता है और उनके मन में उस जगह के बारे में जानने की जिज्ञासा बनी रहती है जहा वह जाना चाहते हैं | इस लिए Travelling आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है यदि आपको नई नई जगहों पर जाना पसंद है | 

Health 

  • जब एक बच्चा पैदा होता है तो उसके पैदा होने से लेकर मरने तक उसे हमेशा समय समय पर स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें लगी रहती हैं ऐसे में उन्हें यह जानने की इच्छा रहती है की वह किस प्रकार होने वाली बहुत सारी बिमारियों से बच सकते हैं  |
  • यदि उन्हें किसी प्रकार की पहले से बीमारी है तो वह इंटरनेट पर इसका इलाज , लक्षण और सावधानियों के बारे में जानना चाहते हैं | 
  • यदि आप एक डॉक्टर हैं या फिर देशी दवाइयों के बारे में आपको जानकारी है तो आप अपना ब्लॉग Health Niche पर बना कर लोगो की सहायता कर सकते हैं | इस तरह के ब्लॉग पर भी Traffic की कभी भी कमी नहीं देखने को मिलती है | 

Technology  

  • इस Niche पर काम करने वाले लोगों को हमेशा नयी नयी Trending Technologies के बारे में सीखना रहता है | जैसा की आप जानते हैं की आजकल सभी Technology से जुड़कर अपने कार्यो को आसान बनाना चाहते हैं ऐसे में हर रोज लोग इनटरनेट पर लोग नयी नयी Technology के बारे में सीखने के लिए Search किया करते हैं ऐसे में आपके लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है |
  • इस Niche में भी Traffic की दिक्क्त कभी देखने को नहीं मिलती है | 

Education  

  • शिक्षा के क्षेत्र में बात करें तो आजकल सभी चीजें Online हो रही हैं यहाँ तक की सभी आजकल किसी भी प्रकार जानकारी को लोग सबसे पहले Google सर्च करते हैं ऐसे में यदि आप Education से  संबंधित आप अपना ब्लॉग बनाते है तो इसमें कोई संदेह नहीं की आप के ब्लॉग पर ट्रैफिक की कमी होगी | जैसे आप Civil Services की तैयारी से  संबंधित अपना ब्लॉग बना सकते हैं | 

Photography 

  • आज कल सभी Social Media से जुड़े हुए हैं ऐसे में उन्हें अपने Follower को Engage करने के लिए Photos का बहुत बड़ी भूमिका होती है | आप एक ऐसा Niche चुन सकते हैं जिसमें आप बता सकते हैं की लोग अच्छे Photos कैसे Capture करें कैसे उन्हें Edit करे |
  • लेकिन इस ब्लॉग Niche में शायद आपको Traffic कुछ कम मिले लेकिन आप इसमें अपने द्वारा खींची गयी Photos को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं | 

Fashion & Lifestyle 

  • ये एक ऐसा Blog Niche है जिसमे अगर आप अच्छा लिखते हैं लोगो को आपकी पोस्ट से Help  मिलती है तो आपको Traffic के लिए कभी नहीं सोचना पड़ेगा | इसमें आप लोगो को Trending Fashion और Lifstyle के बारे में बता सकते हैं |
  • इस Niche से आप Affiliate Marketing भी कर सकते हैं | 

Makeup & Beauty 

  • सभी सुंदर दिखना चाहते हैं खास कर आजकल तो Modeling का जमाना है जहाँ  पर लोग अपनी Beauty को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं जिसके लिए वो हमेशा इंटरनेट पर नए नए तरीके और ब्यूटी Product ढूंढते रहते हैं |
  • ऐसे यह ब्लॉग Niche आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकती है यदि आपको Makeup और Beauty से रिलेटेड जानकारी है तो | इसमें तो आप खुद ही अपने ट्रैफिक का अंदाजा लगा सकते हैं | 

Upcoming Movies & Web Series 

  • मुझे नहीं पता पर शायद यह एक ऐसा Niche है जिसे हम सदाबहार Niche भी कह सकते हैं क्योंकि Movies आजकल ऐसा ही कोई व्यक्ति होगा जिसे नहीं देखना पसंद है | इंटरनेट पर लोग आने वाली सभी Movies के बारे में search करते हैं और उसमें क्या है कब Release होगी इन सब सवालों के जवाब ढूंढते रहते है |
  • ऐसे में आप एक Movies Review के लिए ब्लॉग बनाकर उनके बारे में लिख सकते हैं | इसमें तो आपको Tarffic की चिंता तो जरा सी भी नहीं करनी है | 

Fitness & Gym 

  • यदि आप एक Gym Trainer हैं तो आपको इस Niche पर जरूर Blog बनाना चाहिए | क्योंकि अच्छी सेहत ही खूबसूरती का राज है लोग अच्छी सेहत बनाने के लिए आये दिन नए नए चीजें खोजते रहते हैं ऐसे में आप अपने ब्लॉग पर सेहत कैसे बनाये क्या क्या चीजें जरुरी होती हैं ,घर पर जिम कैसे करे एक अच्छी Diet कैसे ले ? इन सब चीजों के बारे में आप लिख सकते हैं | 

Sports & Cricket 

  • दुनिया आजकल Sport की दीवानी है | जिसमे सबसे ज्यादा Popular Sport क्रिकेट है आप एक ब्लॉग ऐसा बना सकते हैं जिसमे आप सिर्फ क्रिकेट से संबंधित टॉपिक पर लिखे यह एक बड़े संख्या में ट्रैफिक पाने का बहुत ही अच्छा Niche | 

आशा करता हूँ की आपको मेरी पोस्ट पसंद आयी होगी यदि आपको Blog Niche से संबंधित किसी प्रकार का सवाल है तो आप हमे Comment जरूर करें हम आपकी पूरी Help करेंगे |