AMP को वेबसाइट्स को सुपरफास्ट बनाने के लिए जाना जाता है, पलक झपकने से भी पहले साइट लोड हो जाती है, हालांकि ऐसा नहीं है कि AMP से सिर्फ फायदे ही हैं, कुछ नुकसान भी हैं
तो यदि आपको नही पता है कि Google AMP क्या है, इसके क्या फायदे हैं, या क्या नुकसान हैं ? इसे किस प्रकार से उपयोग कर सकते हैं, इसे WordPress Website में Install कैसे करते हैं तो ये पूरी पोस्ट पढ़िये आप आसानी से जान जाएँगे !
AMP क्या है ?
AMP का पूरा नाम Accelerated Mobile Pages है। जिसका उपयोग Mobile में सर्च किये जाने वाले Web Pages की Loading Speed को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
यदि हम AMP को अपने ब्लॉग या वेबसाइट में Enable कर लेते हैं तो हमारे Pages को Google के CDN के द्वारा Cache किया जा सकता है जोकि हमारे वेबसाइट के Pages को और ज्यादा तेज Load होने में मदद करता है !
AMP उपयोग करने के फायदे
AMP के उपयोग से हमारी Website को बहुत सारे फायदे हो सकते हैं । हम आपको इनके कुछ मुख्य फायदों के बारे में बात करेंगे :
- AMP का उपयोग करने से आपके वेबसाइट के Pages की Loading Speed बढ़ जाती है। यह एक जरुरी Factor है Website के लिए। हर एक यूज़र यही चाहता है कि वह जिस भी Website पर जाए वह तुरंत खुल जानी चाहिए यदि आपकी वेबसाइट जल्दी ही खुल जाती है तो Chances हैं कि Visitor आपके अधिक पेज विजिट करेगा !
- जब Visitor की संख्या ज्यादा होती है तो आपकी वेबसाइट पर लगे Ads को भी बहुत बार देखा जाता है जिससे आपका Revenue बढ़ता है। हालांकि इसका उपयोग करने से Ads में कमी आ जाती है ।
- हालांकि ये अगर आप अभी AMP लगाते हैं तो आपको हाथों हाथ लाभ दिखाई नहीं देगा, उल्टा आपको Revenue में Drop दिखाई दे सकता है !
- कम Resources में ज़्यादा Traffic झेलने की क्षमता, मान लीजिये अगर आपके सर्वर पर कम Resources हैं और Traffic ज़्यादा आ रहा है तो क्यूंकि यहाँ आपका पेज गूगल के Cache से load होता है तो आपके Sever पर लोड नहीं पड़ता !
- Google Discover और Stories – यदि आप AMP Use करते हैं तो आपकी साइट को Google Discover और Stories में आने के Chances बढ़ जाते हैं जिससे आप काफी ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं !
AMP उपयोग करने से नुकसान
- Google Analytics का नुकसान – AMP को अपनी वेबसाइट में लगा लेते हैं तो यह हमारे Website के Analytics Report पर प्रभाव डालता है इसके उपयोग से यह Tool कुछ हद तक सही से वर्क नही करता है।
- E-Commerce Website के लिए नुकसान – Ecommerce Websites औरों की तरह सिर्फ Text website नहीं होती उनमें ढेर सारे Functions होते हैं और AMP लगाने के बाद काफी सारे Functions काम नहीं करते यही कारण कि है ढेर सारी Websites ने Conversion Rate में कमी आने के बाद AMP को हटा दिया !
- Ranking Factor – ये बात सच है कि वेबसाइट स्पीड एक रैंकिंग Factor है पर AMP स्वयं में कोई रैंकिंग Factor नहीं है !
- Ads Revenue में गिरावट – ये देखा गया है कि AMP लगाने के बाद Ad Revenue में गिरावट आती है, इसका कारण Ads का लेट लोड होना और सभी तरह के Ads का उपलब्ध ना होना हो सकता है, हालांकि गूगल लगातार इसमें सुधार कर रहा है, और Auto Ads भी AMP के लिए उपलब्ध हैं
- Push Notification का काम ना करना – Onesignal के अलावा कोई भी Push Notification Service Provider, AMP के लिए सर्विस उपलब्ध नहीं करा रहे, और Onesignal भी Normal Push Notification उपलब्ध नहीं कराता, वो भी अपने Subdomain पर कराता है बटन के माध्यम से, तो Subscribers की संख्या में भारी गिरावट आती है !
AMP से होने वाले बदलाव
जब हम AMP को अपनी वेबसाइट में लगा देते हैं तो वहां पर हमें कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं जोकि सिर्फ Mobile के लिए ही होते हैं । इन बदलाव से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि वेबसाइट में AMP लगा हुआ है या नहीं ।
URL में बदलाव
जब आप किसी पोस्ट को लिखते हैं उस पोस्ट का URL आप अपने हिसाब से रख सकते हैं या फिर आप कोई बदलाव नही करते हैं तो आपके पोस्ट का Title आपकी पोस्ट URL के Last में जुड़ जाता है लेकिन जब हम AMP को Enable कर देता हैं तो URL के अंत यह अपने /amp या ?amp जोड़ देता है।
इससे हम आसानी से पता लगा सकते हैं कि किस Page पर AMP लगा हुआ है।
AMP Icon जुड़ जाता है
जब भी मोबाइल से Google में सर्च करते हैं तो जिन Pages में AMP लगा हुआ होता है उन Pages जोकि Google Search Result में दिखाई देते हैं उनके आगे एक छोटा सा AMP का Icon बन कर आ जाता है। जिसको देख कर हम आसानी से पता लगा सकते हैं कि यह AMP page है ।
AMP Top Header जुड़ जाता है
जब हम किसी AMP पेज पर पहुँच जाते हैं तो वहां पर हमें Google AMP की तरफ से एक Top Header जोड़ दिया जाता है जिसमें एक छोटा सा गोल Icon बना होता है आप उसपर क्लिक करके अपने Main URL को देख सकते हैं साथ ही एक Share का भी Option रहता है जिसकी मदद से आप उस Post या Page को Share कर सकते हैं।
Theme का बदलना
जब भी आप AMP का उपयोग करते हैं आपकी Theme पूरी तरह बदल जाती है । इसे आप एक प्रकार से Disadvantage की तरह भी देख सकते हैं क्योंकि जो भी अपनी Website का डिज़ाइन हम चाहते हैं वह हमें वैसे बिल्कुल भी नही मिल पाती है।
इसके लिए WordPress में अलग से Plugins आते हैं जिनके उपयोग से हम Theme को लगा सकते हैं ।
WordPress Website में AMP कैसे लगाए ?
WordPress में AMP को लगाना बहुत ही आसान है । आपको जो तरीका हम बताएंगे उससे आप बहुत ही आसानी WordPress में AMP को लगा सकते हैं ।
तो चलिए देखते हैं पूरी प्रक्रिया क्या है ?
- सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में जाना होगा | वहा पर आपको बायीं तरफ एक Option Plugins का मिलेगा आपको उसपर क्लिक करना है |
- अब आपको यहाँ पर एक Option Add New का दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करना है |
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको Plugins का एक सेक्शन दिखाई देगा वहा पर एक सर्च बार होगा | उसमे आपको AMP लिखकर सर्च करना है |
- अब आपके सामने amp के बहुत से Plugin आ जायेंगे लेकिन आपको जिसमे केवल AMP लिखा होगा उसी पर जाकर Install Now बटन को दबाना है |
- जब आपका Plugin Install हो जायेगा उसके बाद आपको वहीं एक Activate का बटन बन कर आ जायेगा आपको उसपर क्लिक कर देना है |
- अब आपको अपने Menu में एक AMP का Option दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है |
- जैसे आप AMP पर क्लिक करेंगे आआपको उसके नीचे एक General का Option दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है |
- यहाँ पर आपको AMP से जुडी सारी सेटिंग्स आ जाएगी आपको Reader वाले Radio बटन पर क्लिक करके Save Changes के बटन पर क्लिक कर देना है |
- अब आपको अपने Google Analytics को भी जोड़ना है इसके लिए आपको General वाले आप्शन के नीचे एक Analytics का आप्शन मिल जायेगा आपको उसपर क्लिक करना है |
- अब आपको एक पेज दिखेगा जहां पर analytics का कोड दिखेगा उसको कॉपी कर लेना है |
- इस कोड को नीचे दिए गये text Area में paste कर देना है और एक ID नाम का text box होगा उसी के ऊपर आपको उसमे अपने Google Analytics का Code डाल देना है और नीचे दिए गये Save बटन पर क्लिक कर देना है |
इस प्रकार आपका AMP का Setup हो जायेगा और आप AMP का लाभ उठा पाएंगे |
उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप AMP को वर्डप्रेस वेबसाइट में लगाना सीख गये हैं| यदि आपको अभी भी किसी प्रकार का संदेह है इस लेख को लेकर तो आप हमे कमेंट जरुर करे हम आपकी पूरी सहायता करेंगे |