दोस्तों अक्सर आपने सुना होगा कि Domain Age बहुत मायने रखती है और यह गूगल का एक रैंकिंग फैक्टर है, इस बात को लेकर बहुत सारी वेबसाइट ने लिखा है और बहुत सारे यूट्यूब पर वीडियोस भी हैं, और इसी की वजह से ढेर सारे लोग Expired Domains खरीद लेते हैं देखते हैं 10 साल पुराना या 20 साल पुराना जो भी दिखता है वह खरीद लेते हैं, पर क्या यह वास्तव में उतना लाभकारी है क्या वाकई में गूगल पुराने डोमेन को वरीयता देता है? चलिए पता लगाते हैं इस पोस्ट में !
बात शुरू होती है इस Tweet से; जहां गूगल के सर्च एडवाइजर जॉन मुलर से एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि क्या अभी भी domain age मायने रखती है
Is domain age still matters in todays SEO? In comparison to Domain vs Subdomain? @BermanHale @JohnMu @rustybrick @glenngabe
— Nikhil Gabda (@nikhilgabda) July 4, 2019
तो इस पर एक यूजर ने जवाब दिया कि हां हो सकता है कि यह गूगल के 200 रैंकिंग सिगनल्स में से एक हो, इससे यूजर का वेबसाइट पर ट्रस्ट बढ़ता है !
इसके बाद जॉन मिलर ने जवाब दिया और कहा कि domain age से कोई सहायता नहीं मिलती
पर क्या वाकई ऐसा है कि कोई भी 10 साल पुराना domain और 6 महीने पुराना domain समान हैं ?
नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यहां हमें जॉन मिलर की जवाब को ठीक से समझना होगा जॉन मुलर ने कहा है कि domain age कोई वैल्यू नहीं रखता, इससे पहले जॉन मिलर ने एक जवाब में यह भी बताया था कि गूगल को कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह डोमिन कब रजिस्टर किया गया था और उसकी whois डिटेल्स क्या हैं !
तो फिर मायने क्या रखता है ?
यह दो चीजें मायने रखती है – पहली कि गूगल ने उस पेज को या उस डोमिन को सबसे पहली बार कब इंडेक्स किया और दूसरा कि उसका लिंक गूगल को पहली बार कब मिला !
यानी कि domain age मायने नहीं रखती लेकिन यह मायने रखता है कि उस पर जो कंटेंट था वह कब इंडेक्स हुआ !
आपको ऐसा डोमेन खरीदते हैं जो 10 साल पुराना है लेकिन उसका कोई भी कंटेंट गूगल में कभी इंडेक्स ही नहीं हुआ या अगर हुआ तो वह स्पैम कंटेंट था, या उस कंटेंट को डिलीट हुए चार-पांच साल हो चुके हैं तो उस domain की कोई भी वैल्यू नहीं है
वही कोई और डोमिन जो 6 महीने पुराना है लेकिन लगातार गूगल में इंडेक्स हो रहा है और आप औरों से बेहतर कंटेंट बना रहे हैं तो वह 10 साल पुराना domain और यह 6 महीने या नया डोमेन दोनों बराबर हैं !
पर हां यदि ऐसा कोई डोमेन जो 10 साल पुराना तो है लेकिन साथ ही साथ उस पर काफी सारा कंटेंट था जो गूगल में अभी हाल तक इंडेक्स हो रहा था और रैंक कर रहा था तो ऐसा domain खरीदा जा सकता है !
यहां domain age फायदेमंद साबित हो सकती है, यानी इसका मतलब हुआ domain age मायने रखती है लेकिन तब जब कुछ डोमिन पर कंटेंट रैंक किया हो, ऐसा नहीं कि खाली सिर्फ domain 10 साल पहले रजिस्टर किया हो और उस पर कोई कंटेंट ही ना डाला गया हो और वह कभी इंटेक्स की ना हुआ हो
उम्मीद है कि आपको समझ आया होगा कि domain age मायने रखती है या नहीं यदि कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं !