जितने भी लोग ब्लॉगिंग में सफल होना चाहते हैं उन सब के लिए ये बेहद आवश्यक है, इसकी शुरुआत हम करते हैं कुछ सवालों से –
जब हम कोई College या Course Join करते हैं तो सबसे पहला सवाल क्या आता है मन में ?
क्या मुझे ये करने से नौकरी मिलेगी ?
जब नौकरी जॉइन करने जाते हैं तो फिर से सवाल मन में आता है |
कितना पैसा मिलेगा ?
ब्लॉगिंग शुरू करने पर आते हैं तब भी पहला सवाल कुछ ऐसा ही होता है
कितना पैसा मिलेगा? कम मेहनत में ज्यादा पैसा कैसे मिले ?
सच है ना?
यही गलत सवाल हमारी सफलता में बाधक बनते हैं, जबकि सवाल कुछ इस तरह होने चाहिए थे –
ये College या Course Join करने से क्या सीखने को मिलेगा ?
क्या इसे करने में मुझे मज़ा आएगा ? मैं इस काम को बेहतर करने के लिए और क्या कर सकता हूँ ?
हर बार हम पहले कुछ लेने की सोच रहे थे जबकि हमें सबसे पहले तीन सवाल पूछने चाहिए
- क्या इससे मैं कुछ नया सीखूँगा ?
- मैं क्या दे सकता हूँ ?
- क्या ये मुझे करने में मज़ा आएगा ?
यकीन कीजिये इसके बाद आपको रुपयों और पैसों के बारे में सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी
- जब आप ब्लॉगिंग करें तब पहले ये सोचें कि आप ऐसा क्या कर सकते हैं जो लोगों की ज़िंदगी में कोई Value Add करे |
- तब आप ये सोचें अरे वाह आज मुझे ये नयी चीज सीखने को मिल गयी |
- और इसे मज़े से करें |
जितने भी सफल ब्लॉगर हैं उन्होने इसे शौक के तौर पर ही शुरू किया था, उन्हें इसमें मजा आता है |
- इसके उलट नए Bloggers की मेहनत ज्यादा पैसा कमाने की ट्रिक्स और कम मेहनत में ज्यादा पैसा कैसे आए इसमें बीत जाता है और इससे होता ये है कि वो अपने असली हुनर को नहीं पहचान पाते, वो हुनर हो उन्हें उसी समय उससे भी ज्यादा पैसा कमा कर दे सकता था जो उन्होने उन ट्रिक्स में खर्च किया |
एक अच्छे उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिये आप एक दुकान खोलना चाहते हैं आप इन कुछ सवालों का जवाब दें अपने मन में और आपको सफल होने का मंत्र मिल जाएगा |
- क्या आप पहले ये सोचेंगे कि क्या अच्छा और अलग सामान रखूँ दुकान में या फिर सोचेंगे कि ग्राहक को आने दो पहले, या फिर 4 सामान रखें के बाद बोलेंगे कि ग्राहक तो आते ही नहीं क्या करूँ ?
- आप पहले सामान देंगे तभी तो ग्राहक आपको पैसे देगा या फिर पहले पैसे देगा ?
- क्या आप सोचेंगे कि ग्राहक आए और बिना कुछ सामान लिए पैसे देकर चला जाये? (जैसे ढेर सारे Ads लगाकर हम सोचते हैं की बस विजिटर आए और कैसे भी क्लिक कर दे)
- क्या आप ग्राहक को ठगकर लंबे समय तक सफल रह सकते हैं ?
मुझे आशा है ये पहला सबक आपको समझ आएगा क्या समझ आया मुझे भी बताइये