Google Search Console में Website को आसानी से जोड़ें !

Google Search Console में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को जोड़ना बेहद जरूरी है इसके ढेर सारे लाभ हैं जो कि आप आगे पोस्ट में जानेंगे, आगे पोस्ट में हमने कोशिश की है कि आपको आसानी से समझा सकें कि ब्लॉग को कैसे Search Console से जोड़ना है !

आगे इस पोस्ट में है Google Search Console क्या है , यह कैसे काम करता है , इसके क्या फायदे हैं , इसमें हम अपनी वेबसाइट को कैसे Verify करें आदि ?

Google Search Console क्या है ?

Google Search Console एक फ्री टूल है जोकि गूगल के द्वारा बनाया गया है । इसकी मदद से किसी भी वेबसाइट की Performance का पता लगाया जाता है । Search Console की सहायता से हम अपनी वेबसाइट की अच्छे से देखरेख कर सकते हैं और किसी प्रकार की दिक्कत आने पर उसे पता करके ठीक भी कर सकते हैं।

यह एक SEO का भाग है जिसे वेबसाइट पर उपलब्ध सभी चीजें आसानी से ढूंढने के लायक बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है। इसकी मदद से आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर मौजूद कंटेंट उसे दिखाया जाता है जो उस तरह के कंटेंट को सर्च कर रहा है। 

Google Search कैसे काम करता है ?

किसी भी वेबसाइट के वेबपेज से Result दिखाने के लिए गूगल तीन चीजें पर काम करता है।

Crawl करना 

यहां पर क्रॉल का मतलब है आपके पेज को देखना और समझना । Googlebot या Crawler आपके पेज को सबसे पहले क्रॉल करते हैं और आपके पेज पर उपलब्ध कंटेंट को समझने की कोशिश करते हैं। पेज को जल्दी Crawl कर वाने के लिए बतायी जा रही बातों को ध्यान से पढ़ें

  • Search Console में अपनी वेबसाइट का Sitemap सबमिट करें।
  • वेबसाइट पर पेजेज को सही तरीकों से लिंक करें। 
  • जो पेज पहले Crawl किये जा चुके हैं उनपर अपने नए पेजेज का लिंक डाले ।
  • हो सके तो Home Page पर अच्छे से व्यवस्थित करें और सभी पेजेज का लिंक दें जिससे Crawler होम पेज से ही आपके पेजेज को क्रॉल करना शुरू कर देगा ।

Indexed करना 

जब Googlebot आपके पेजों को क्रॉल कर लेता है तो वह उन्हें Indexed करने की प्रक्रिया से गुजरता है। इसका मतलब यह हुआ कि आपके पेज पर उपलब्ध सभी Videos और Images को वह एक Library में सेव करता है और आपके पेजेज को एक डेटाबेस में एकत्रित करता है । यह उन पेजों को Indexed नहीं करता है जो Mobile Friendly नहीं होते हैं । गूगल उन पेजों को इंडेक्स नहीं करता है जिन पेजों पर Login Password की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। 

आप अपने वेबसाइट पर उपलब्ध पेजों को Indexed होने से रोक सकते हैं जिन्हें आप चाहते हैं कि वह Indexed न हो इसके लिए आप robot.txt फ़ाइल का उपयोग कर सकते हैं।

पेजों को जल्दी इंडेक्स करवाने के लिए बताये जा रहे बिंदुओं को Follow करें :

  • सबसे पहले आप सर्च कंसोल में अपने पेज के URL को Inspect करें ।
  • इसके बाद आप Request Indexed के बटन को दबायें।
  • अब यह आपके पेज ले Indexing की प्रक्रिया को शुरू कर देगा और बहुत कम समय में आपके पेज को इंडेक्स कर देगा ।

Page दिखाना 

जब आपके पेज इंडेक्स हो जाते हैं तो गूगल यूज़र द्वारा किये जा रहे सर्च के हिसाब से वह पेजेज को दिखाना शुरू करता है। गूगल उन पेजेज को बाद बहुत कम दिखाता है या दिखाता ही नहीं है जो पहले से इंडेक्स किये गए पेजेज के Duplicate होते हैं यानी जो कॉपी पेस्ट किये गए होते हैं। पेज को दिखाने के लिए पेज का रैंक करना जरूरी है यह पेज स्पीड के हिसाब से भी Page को रैंक करता है और यह भी देखता है कि पेज Device Friendly है या नहीं।

अपने पेज को गूगल में दिखाने के लिए कुछ बातों को Follow करें:

  • कंटेंट आप unique लिखें कहीं से कॉपी पेस्ट न करें।
  • पेज की Speed पर ध्यान दे ज्यादा बड़ी साइज की Image का उपयोग न करें।
  • Font ऐसा प्रयोग करें जो समझ में आये और पेज मोबाइल फ्रेंडली भी होना चाहिए।

Google Search Console के फायदे 

यदि आपके पास एक वेबसाइट है तो आपको सर्च कंसोल का उपयोग अपने वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए करना चाहिए हालांकि यदि आप Bing , Yahoo या अन्य सर्च इंजन में अपनी वेबसाइट सबमिट नहीं भी करते हैं तो वह कुछ समय के बाद आपके कंटेंट को इंडेक्स कर देते हैं । 

लेकिन गूगल सर्च इंजन में ऐसा नही है यह दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला सर्च इंजन है यहाँ पर आप को अपने कंटेंट को जल्दी और आसानी से रैंक करना है तो सर्च कंसोल का उपयोग जरूरी हो जाता है।

हम आपको बताएंगे कि सर्च कंसोल उपयोग करने से हमे क्या क्या फायदे हो सकते हैं :

  • आप अपनी वेबसाइट के सभी पेजेज को जल्दी से इंडेक्स करवाने के लिए आप यहां पर Sitemap सबमिट कर सकते हैं ।
  • जब आप कोई नया पेज Add करते हैं तो उसे जल्दी Indexed करवाने के लिए उसके URL को सबमिट कर सकते हैं जिससे आपका पेज जल्द से जल्द Indexed हो जाता है।
  • आप अपने इंडेक्स हो चुके Pages के Performance को देख सकते हैं ।
  • यदि आपने पेज को सबमिट किया है तो उसमें किसी भी प्रकार का Issue आने पर आप देख सकते हैं और उसे Fix भी किया जा सकता है।
  • आपको यह भी पता आसानी से चल जाता है कि आपका पेज Mobile Friendly है या नहीं और आपको उसे Mobile Friendly बनाने के लिए क्या करना चाहिए ।
  • यदि आपने AMP पेजेज का इस्तेमाल किया है तो उन पेजेज को आप देख सकते हैं और उनमें हुए Bugs की फिक्स किया जा सकता है।
  • यह Search Engine Optimization के लिए बहुत ही जरूरी कार्य है जिसकी सहायता से  वेबसाइट के पेज Google Search में रैंक करते हैं।

Search Console में Website को Verify करने का तरीका

सर्च कंसोल में वेबसाइट को वेरीफाई करना बहुत ही आसान है इसके लिए हम आपको तीन Step बतायेंगे आपको उनको ध्यान से पढ़कर फॉलो करना है :

Step1-

सबसे पहले आपको Google Search Console में जाना है उसके बाद आपको अपनी ईमेल से वहां पर LogIn करना है |

  • आप जैसे ही LogIn करेंगे आपके सामने एक Popup बन कर आ जायेगा जहाँ पर दो Section बने होंगे | पहले वाले में आपको अपना Domain (जैसे example.com यां sub.example.com ) Add करना है और Continue बटन पर क्लिक कर देना है |
search console
  • अब आपके सामने एक और Popup Box खुल के आएगा जहां पर एक Copy का बटन दिखाई देगा आपको उसपर जाके क्लिक करना है | जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो एक Text कॉपी हो जायेगा लेकिन याद रखे Verify बटन पर अभी आपको क्लिक नहीं करना है  आप यह Window बंद न करे एक दूसरी Window खोल लें  |
search console

Step2-

इस दूसरी Window में अब आपको उस साईट पर जाना है जहां से आपने अपना Domain ख़रीदा है DNS सेटिंग्स पर जाना है | मैं आपको यहाँ पर CloudFlare और Cpanel के DNS की Settings को करके बताऊंगा क्योंकि इनका उपयोग लोगों के द्वारा ज्यादा किया जाता है यदि आपने अपनी वेबसाइट को CloudFlare से नहीं जोड़ा है तो कोई बात नहीं सभी Cpanel में यह सेटिंग करने की प्रक्रिया समान होती है |

CloudFlare के द्वारा

  • सबसे पहले आप अपने CloudFlare के Account में जाएँ और वहां पर आपको ऊपर कई बटन दिखाई दे रहें होंगे | आपको उनमें से DNS पर क्लिक करना है |
search console
  • अब आपके सामने एक Option Add Record का आ जायेगा आपको उसपर क्लिक करना है |
search console
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ डिटेल भरने के लिए आ जाएँगी आपको उन्हें भरना होगा | सबसे पहले आपको फाइल का Type सेलेक्ट करना होगा उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का नाम लिखना होगा फिर TTLमें Auto को सेलेक्ट करना होगा उसके बाद अपने जो Text Copy किया था उसे Content वाले box में Paste कर देना है और Save बटन पर क्लिक कर देना है |
search console

Cpanel के द्वारा

  • सबसे पहले आपको अपनी Hosting वाले Cpanel में जाना है वहां पर आपको एक सेक्शन Domains का दिखाई देगा आपको उस सेक्शन में दिए गये Zone Editor पर क्लिक करना है |
search Console
  • अब आपके सामने एक नया पेज बनके आएगा जहां पर आपको कई सारे Option दिखाई देंगे उनमें से आपको Manage पर क्लिक करना है |
search Console

जैसे ही आप मैनेज पर क्लिक करेंगे वहां पर मौजूद कई सारी Details की List आ जाएगी आपको दायीं तरफ एक Add Record का बटन दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है |

search Console
  • अब आपके सामने एक कुछ Detail भरने के लिए Text Box आ जायेंगे वहां पर आपको Name में अपनी वेबसाइट का नाम , TTL में आपको 14400 भरना है , Type में आपको TXT और Record में आपको अपना कॉपी किया गया Text भर देना है और ADD RECORD पर क्लिक कर देना है| आपको फिर से अपने पहले वाली Window पर जाना है |
search Console

Step3-

अब आपने जहां से Text को कॉपी किया था उस वाली Window पर जाना है और Verify वाले बटन पर क्लिक कर देना है | इस तरह आपके Search Console में आपकी वेबसाइट जुड़ जाएगी हालाँकि DNS को अपडेट होने में एक दिन का समय भी लग सकता है तब तक के लिए आप इन्तेजार करें |

search console

आशा करता हूँ कि मेरे द्वारा बताई गयी Search Console के बारे में सभी जानकारियां आपको अच्छे से समझ आ गयी होंगी यदि आपको किसी प्रकार का संदेह है तो आप हमें कमेंट करके जरुर पूछे हम आपकी पूरी सहायता करेंगे |