Hosting का पूरा ज्ञान बस इसी पोस्ट में !

किसी भी Website को Live या फिर इंटरनेट पर दिखने के लिए एक Hosting की जरूरत होती है। एक अच्छी Hosting का होना हमारी वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी है । 

Hosting कई प्रकार की होती हैं जिनके बारे में आपको विस्तार से जानने की जरूरत है अगर आप एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं या फिर अगर आप के पास पहले से वेबसाइट है तब भी आपको Hosting के बारे जरूर पता होना चाहिए ।

इस लेख में हम आपको Hosting क्या है यह कितने प्रकार की होती है ? आदि सभी प्रकार के सवालों के  जवाब बहुत ही आसानी से देने की कोशिश करेंगे ।

तो चलिए जानते हैं आखिर Hosting है क्या ?

Hosting क्या है ?

आसान शब्दों में कहे तो – ‘Hosting एक प्रकार की Internet पर उपलब्ध Storage होती है जहां आपके वेबसाइट की Videos ,Photos , Audios आदि सभी प्रकार की Files रखी जाती हैं ।’

इसे Web Hosting के नाम से भी जाना जाता है । Hosting बहुत बड़े प्रकार वाले Computer Storage होते हैं जिनमें हजारों TB का Space होता जहां पर Millions Website को रखा जा सकता है। जो यह Hosting Providers कम्पनी होती हैं उन्हें हम Web Host कहते हैं। 

इसे हम एक Example से समझते हैं :

मान लीजिए आपको एक दुकान की जरुरत है जिसके माध्यम से आप अपने सामान और सेवाओं को लोगों तक उपलब्ध करवाना चाहते हैं लेकिन अब दुकान के लिए आप खुद से दुकान न बनवा कर किसी जगह एक  दुकान किराए पर लेते हैं और उस दुकान के माध्यम से आप अपने Services को प्रोवाइड करवाते हैं । ठीक इसी प्रकार Hosting एक किराए की दुकान की तरह होती है जहां पर आप अपनी Website को रखते हैं ।

जब आप किसी Website को Internet पर Host करते हैं तो वह सभी के द्वारा देखी जा सकती है लेकिन Hosting के लिए आपको Monthly या Annually कुछ पैसे देने होते हैं जोकि यह Web Hosting Provider पर निर्भर करता है।

Hosting के प्रकार 

Web Hosting को प्रोवाइड करने वाले Hosts ने अपनी Services के अनुसार इसे कई Category में बांटा है जिनमें उनकी Cost उनके द्वारा दी जा रही Services के अनुसार रखा गया है । चलिए हम आपको कुछ Hosting के बारे में जानकारी देते हैं :

Shared Hosting 

इस प्रकार की Hosting में एक Server के साथ बहुत सारी Website को Web hosting प्रोवाइडर Host करने की अनुमति देता है । Shared Hosting एक Hosting Server का बहुत ही छोटा सा हिस्सा होता है । यहां पर एक Server पर हजारों Website Host होती हैं इसे हम इस प्रकार भी समझ सकते है कि जैसे आप एक कमरे में कई लोगों के साथ रहते है और कमरे का किराया सभी को देना पड़ता है जैसे हम कमरे को Share करते हैं उसी प्रकार Shared Hosting एक Server को Share करके उसकी सेवाओं को लोगों तक पहुंचाया जाता है ।

Shared Hosting के लाभ 

  • इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह Hosting बहुत ही सस्ती होती है। 
  • शुरुआती दौर के लिए बढ़िया है क्योंकि शुरू में आपको काफी समय लग जाता है चीजों को सीखने में तो आपका ज्यादा पैसा नही खर्च होता है।
  • यह Beginner के लिए अच्छी है ।

Shared Hosting के नुकसान 

  • इसमें Server Down की समस्या अक्सर देखने को मिलती है।
  • आप की वेबसाइट पर जब Traffic बढ़ता है तो इस Hosting से नही Manage हो पाता है इसके लिए आपको Hosting बदलने की जरूरत होती है।

VPS Hosting 

इस Hosting का पूरा नाम Virtual Private Server होता है । इसमें एक Server के कई अलग अलग अलग भाग बना दिये जाते हैं और उन भाग में से आपको एक भाग दे दिया जाता है जिसमें सिर्फ आपको ही अनुमति होती है कि आप इसे किस प्रकार उपयोग में ला रहे हैं । 

जैसे एक घर में कई सारे कमरे होते हैं लेकिन उनमें से आपको एक कमरा दे दिया जाए जिसमें सिर्फ आप ही उसे मैनेज करें कोई और दूसरा नही आ सकता है । ठीक इसी प्रकार VPS Hosting होती है जिसमें एक Server को Virtually बांट दिया जाता है और Customer को उठा भाग को दे दिया जाता है जिसे वह अपने अनुसार व्यवस्थित करता है।

VPS Hosting के लाभ 

  • यह Hosting, Shared Hosting से ज्यादा Traffic को Handle करती है।
  • यह एक प्रकार स्व Shared Hosting से ज्यादा Secure होती है।
  • इसकी Loading Speed भी Shared Hosting से काफी अच्छी होती है।

VPS Hosting के नुक्सान

  • यह Shared Hosting से महंगी होती है ।
  • यह भी कुछ सीमित Traffic को ही Handle कर सकती है।
  • काफी ज्यादा Traffic होने पर इसमें भी कभी कभी Server Down होने की समस्या देखी जा सकती है।

Dedicated Hosting 

यह Hosting कई Level ऊपर होती है Shared और VPS hosting से । यह एक पूरा Server ही होता है जिसमें आप अपने अनुसार VPS बना सकते हैं और Shared Hosting बना सकते हैं यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार से इसे उपयोग में लाते हैं । यह ठीक उसी प्रकार होता है जैसे कि आपको एक पूरा घर दे दिया जाए और आप अपने अनुसार उस घर को जैसे चाहे व्यवस्थित कर सकते हैं। 

Dedicated Hosting के लाभ

  • यह Hosting बहुत ही Secure होती है ।
  • यह Hosting बहुत ही ज्यादा Traffic को हैंडल कर सकती है । लगभग इसमें Traffic की संख्या से तो किसी भी प्रकार की दिक्कत नही आती है।
  • इस Hosting की Performance की बात करें तो बहुत ही अच्छी है ।

Dedicated Hosting के नुक्सान 

  • यह Hosting बहुत ही महंगी होती है shared और VPS hosting की तुलना में ।
  • यदि आप इसका उपयोग सही से नही करते हैं तो आपका काफी Storage खाली रहेगा और आपके पैसे उस हिसाब से ज्यादा waste होंगे।

Cloud Hosting 

क्लाउड होस्टिंग में बहुत सारे सर्वर एक साथ काम करते हैं इसीलिए इसे Cloud नाम दिया गया है । यह Customers की मांग के अनुसार यहां पर Virtual Servers को Create, Modify और Remove किया जा सकता है । क्लाउड होस्टिंग कई प्रकार की Services को Provide करने के लिए उपयोग में लाया जाता है जैसे Web Host , Email Store और अन्य Services Distribution के लिए।

Cloud Hosting एक प्रकार से Physical Server पर Virtual Machines के तरह बनाये जाते हैं जिसमें CPU , RAM , Storage और Memory आदि को मिलाकर  बनाया जाता है और Clients के अनुसार उन्हें सुविधा दी जाती है।

Cloud Hosting के लाभ 

  • बहुत बड़ी संख्या के Traffic को आसानी से Handle कर लेता है ।
  • बहुत ही कम ऐसा होता है कि Server Down हो ।
  • बहुत ही बेहतर Performance होती है। 

Cloud Hosting के नुक्सान 

  • यह भी काफी महंगी Hosting होती है । 
  • Full Data Recovery में काफी Time लगता है।
  • यहाँ पर भी एक Limited Storage ही दिया जाता है।

Operating System पर आधारित Hosting

सभी Hosting Server किसी ना किसी Operating System पर करते हैं | Operating System के अनुसार Hosting का Price और Features कम्पनियां निर्धारित करती हैं | इनमे से सबसे ज्यादा दो Operating System का उपयोग किया जाता है :

Windows Hosting

Windows Web Hosting का सर्वर Windows Operating System पर Run होता है | यह होस्टिंग काफी Secure होती है | इस का उपयोग ज्यादातर बड़े Projects के लिए किया जाता है क्यूंकि इसमें बहुत से Features दिए जाते है जिनकी सहायता से हम अपने काम को आसान बना पाते हैं | Web Developer अपनी Programming Language और Features कि जरूरत के अनुसार इस Hosting को लेते हैं |

Windows Hosting के लाभ

  • यह Hosting Windows Operating System के साथ बहुत ही familiarफ़मिल होती है | यह एक अच्छी बात है क्योंकि 400 million user हैं पूरे World में इस Windows OS के |
  • यह Windows के अन्य Tools के साथ बहुत Compatible होती है |
  • यह Hosting एक Plesk Control Panel देती है जिससे इसका उपयोग आसान हो जाता है |

Windows Hosting के नुक्सान

  • यह मंहगी Hosting होती है Linux कि तुलना में क्योंकि कंपनियों को इसके लिए Microsoft को कुछ पैसा देने कि जरूरत होती है |
  • इसमें ज्यादा संख्या में Apps और Software को Handle करने में थोड़ी बहुत दिक्कतें आती हैं|

Linux Hosting

Linux Web Hosting का सर्वर Linux Operating System आधारित होता है जिसके माध्यम से आप अपने Website को Linux Operating System पर होस्ट करते हैं | यह एक Open Source Platform होता है जिससे कम्पनियां Hosting के लिए आप से कम खर्च लेती हैं |

Linux Hosting के लाभ

  • यह Open Source पर आधारित OS होने की वजह से कम्पनियों को किसी प्रकार का पैसा नही देना पड़ता है जिससे यह Windows की तुलना में सस्ती होती है |
  • इसका Performance काफी अच्छा होता है |
  • इसमें आपको cPanel दिया जाता है जिसकी सहायता से आप इसके सभी Features का लाभ ले सकते हैं |

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

क्या Web Hosting को Change किया जा सकता है ?

यदि आपको लगता है कि आपकी Hosting को Change करने की जरूरत है तो आप बिल्कुल कर सकते हैं।

क्या Web Hosting एक Server है ?

हां बिल्कुल ! वेब Hosting एक Server का ही हिस्सा होता है आप इसे Server भी कह सकते हैं।

कौन सी Web Hosting Best होती है ?

यह निर्भर करता है आपकी Requirement पर । यदि आप एक Beginner हैं तो आप Shared hosting का यूज़ करें यदि आप की वेबसाइट पर Traffic अच्छा आता है और Shared Hosting में आपको दिक्कत आ रही है तो आप VPS, Cloud  जैसी hosting का यूज़ कर सकते हैं ।

WordPress के लिए कौन सी Hosting अच्छी है ?

यह निर्भर करता है आपकी Website पर Traffic कितना है उसी के हिसाब से आप चुन सकते हैं ।

 वेब होस्टिंग की ज़रूरत क्यों पड़ती है ?

जब भी आप किसी Website को बनाते हैं अपने Local Host यानी Computer पर तो यह केवल आपके Computer का यूज़र ही देख सकता है और इसका यूज़ कर सकता है लेकिन इसे इंटेरनेट पर दिखने के लिए आपको Online एक Space लेना पड़ता है जिसे Hosting कहते हैं और आपको अपनी बनाई हुई Website को वहीं पर रखना होता है।

 क्या वेब होस्टिंग की Fees में Tax नही लिया जाता है ?

जब भी आप वेब hosting लेते हैं तो उसमें आपको Tax को जरूर देना पड़ता है ।

क्या Web Hosting एक Software है ?

नही लेकिन यह एक Operating System पर आधारित एक Storage होती है जहां पर बहुत सी File और Data को Save करके रखा जाता है ।

 Beginner के लिए कौन सी Web Hosting खरीदनी चाहिए ?

एक Beginner को Shared hosting लेनी चाहिए क्योंकि शुरुआती समय में Traffic कम होता है तो Shared कम पैसों में ही काम चल जाता है।

 हम Web Hosting कहां खरीदे ?

Web Hosting लेने के लिए आपको कई सारी Web Host कंपनी मिल जाती हैं जहां से आप Web Hosting खरीद सकते हैं ।

क्या Web Hosting Free होती है ?

हाँ आप कह सकते हैं ! लेकिन कुछ कम्पनियां ऐसा करती हैं और उनकी सर्विसेज इतनी अच्छी भी नही होती हैं और वो आपको Domain Name में SubDomain Name देती हैं जो उसके Website के Domain से Related होता है।