Adsense Approval एक ही बार में कैसे लें ??

आप लोग Adsense के approval को लेकर बहुत परेशान रहते हैं इस पोस्ट में मुझे उम्मीद है आपकी सारी परेशानी का हल निकाल जाएगा और अगर अपनी साइट में कोई भी दिक्कत है तो आप वो दूर करने में भी कामयाब होगे |

आपके काफी सारे सवाल रहते हैं जैसे –

  • Adsense के लिए Traffic कितना होना चाहिए?
  • Affiliate Sites पर मिलेगा क्या?
  • Lyrics वैबसाइट पर मिलेगा क्या ?
  • कितने दिनों बाद apply कर देना चाहिए?
  • कितनी पोस्ट होनी चाहिए?
  • Auto blogging वाले ब्लॉग पर मिलेगा कि नहीं ?

तो इस पोस्ट में सब सवालों का जवाब है और मुझे उम्मीद है कि इसे पढ़कर आप जल्द से जल्द Approval ले सकने में कामयाब हो सकेंगे |

अब एक उदाहरण द्वारा समझने की कोशिश करते हैं, Adsense आखिर चाहता क्या है ? मान लीजिये आप एक बड़े बिज़नसमैन हैं | और आप अपनी ब्रांड का प्रमोशन करना चाहते हैं और आपको वो बाज़ार में प्रमोट करना है |

आप किसे अपना विज्ञापन देंगे ?

  • वो दुकानें जिन पर ढेर सारे ग्राहक आते हों |
  • वो दुकानें जिन पर आपके ब्रांड से संबन्धित ग्राहक आते हों |
  • वो दुकाने जिन पर अच्छा सामान मिलता हो यहाँ जरूरी नहीं कि ग्राहकों की संख्या कितनी है क्यूंकि शराब की दुकान में तो बहुत ग्राहक आते हैं पर आप वहाँ तो अपना प्रचार नहीं करेंगे |
  • आप उन दुकानों पर भी अपना विज्ञापन देंगे जो चाहे नयी खुली हों पर सामान अच्छा हो और भविष्य में आपको उम्मीद हो कि ये दुकान अच्छा करेगी |
  • ऐसे बाज़ारों में भी आप अपना बैनर लगाने का प्रयास करेंगे जहां पर काफी भीड़ रहती हो और जहां हर तरह की दुकानें हों |
  • आप उन दुकानों पर भी लगाने का प्रयास करेंगे जिनके पास बेशक कोई सामान न हो पर वो कोई सर्विस उपलब्ध कराते हों, और उनके पास अच्छे ग्राहक आते हों |
  • ऐसी दुकानों पर जिनके ग्राहकों से संबंध अच्छे हैं और ग्राहक उन पर भरोसा करते हैं | तभी तो वो आपके ब्रांड के बारे में बताएँगे तो ग्राहक भरोसा करेंगे |

आप किसे अपना विज्ञापन नहीं देंगे ?

  • उसे जिसके पास कोई ढंग का सामान ही न हो |
  • सामान हो भी तो वो नकली हो या खराब क्वालिटी का हो इससे आपके ब्रांड को भी लोग नकली समझ सकते हैं
  • जो पैसे कमाने के लिए आपके पास नकली ग्राहक भेज दे और कहे कि बोल देना मैंने भेजा है मुझे पैसे मिल जाएंगे |
  • जिनके खुद के ग्राहक किसी खराब जगह से आते हों और उस दुकान का खुद का कोई ग्राहक न हो |
  • वो दुकान जो किसी भी प्रकार का झूठा दावा करती हो और वास्तव में आपको कुछ न मिले, अगर वहाँ प्रचार करेंगे तो आपकी कंपनी को भी वैसा ही समझा जाएगा |
  • आप किसी ऐसी जगह नहीं लगाएंगे जहां कोई जाता ही ना हो |
  • जिसने सिर्फ आपके विज्ञापन पाने के लिए दुकान खोली हो और वास्तव में उसके पास कोई भी अलग सामन न हो |
  • वो दुकान जिस पर चोरी का सामान मिलता हो |

उम्मीद है आप इन दुकानों को इन्टरनेट पर उपलब्ध वेबसाइट्स से Relate कर पा रहे होंगे |

अब गूगल के नजरिए से जरा बात कर लेते हैं हालांकि जो ऊपर बताया वही गूगल का नज़रिया है पर फिर भी थोड़ा और साफ कर लेते हैं |

इन तीन तरह की वेबसाइट्स को Adsense का Approval बड़े आराम से मिल जाता है |

  • A blog site
  • A forum site
  • A free online tool site

अब कुछ समझने योग्य नियम जो बड़ी आसानी से समझ आ जाएंगे

  1. गूगल किसी भी ऐसी साइट को Approval नहीं देना चाहता जिस पर Copied Content हो |
  2. आपका कंटेन्ट original हो, Sufficient हो, मतलब आप बात पूरी करें अधूरा न हो कुछ भी |
  3. कोई भी लिंक ऐसा ना हो जो कहता कुछ और, और करता कुछ और हो, जैसे मान लीजिये आपने Contact us का लिंक दिया और वो चला जाये किसी बाहर की वेबसाइट पर या फिर उससे आपका होम पेज ही खुले
  4. कंटेन्ट आपका अपना हो और वो खिचड़ी की तरह ना हो जैसे Spinned Content हो जाता है (रसगुल्ले की चटनी गरम मसाला डालकर)
  5. आपका कंटेन्ट Family Safe होना चाहिए, मतलब ऐसा कि पूरा परिवार एक साथ पढ़ सके, ना कि अलग अलग |
  6. आपकी साइट Mobile Friendly होनी चाहिए |
  7. आपकी साइट पर अच्छा Navigation यानि Menu होना चाहिए |
  8. किसी भी तरह का Copyrighted Content ना हो, Images भी नहीं
  9. Policy Pages जरूर हों, जिनसे साफ हो जाये कि आपकी साइट किन Policies को Follow करती है |
  10. विजिटर का Experience खराब नहीं होना चाहिए जैसे ऐसा ना हो आते ही आप उसके मुंह पर Popup मार दें 🙂
  11. आपके Traffic की Source खराब तरह की वेबसाइट्स से बिलकुल ना हो (आज कल लोग Negative SEO भी कर देते हैं तो उससे बचकर रहना है) अगर ये हो भी जाये तो उन Backlinks को Disvow जरूर कर दें Search Console में जाकर | साथ ही साथ आपके ब्लॉग से किसी खराब ब्लॉग या साइट को लिंक जाना भी नहीं चाहिए |

अब कुछ सवाल

Adsense के approval के लिए कितना ट्रैफिक होना चाहिए ?

बहुत कम ट्रैफिक पर भी आपका adsense approve हो सकता है यदि आपका Content बहुत अच्छा है और आप सभी policies को follow करते हैं |

Lyrics वेबसाइट पर approval मिलता है क्या ?

Songs के lyrics copyrighted Content के Under आते हैं, Approval मिलना मुश्किल है अगर मिल भी गया तो कभी भी Ad Restricted हो सकते हैं इसलिए ये Advisable नहीं है |

Affiliate Blog पर Approval मिलता है क्या ?

यहाँ पर ध्यान रखने वाली बात ये है कि approval मिलेगा पर Copied Content पर मिलना मुश्किल है उदाहरण के तौर पर यदि आप Amazon से सीधा सीधा कॉपी करके Content डाल देते हैं तो मिलना बहुत मुश्किल है, फिर यदि आप उसी product के बारे में अपनी भाषा में review लिखते हैं तो approval मिल जाएगा |

शायरी ब्लॉग पर approval मिलेगा या नहीं ?

अगर आपकी खुद की शायरी हैं, और हर एक पेज पर sufficient content हो तो, या फिर आप शायरी Collection भी बना सकते हैं |

Spinned Content पर approval मिलेगा या नहीं ?

जो Content पढ़ने में ही मुश्किल हो, Quality Content नहीं कहा जा सकता और उसे Approval मिलना बहुत ही मुश्किल है |

किताब से लिखे हुए पोस्ट पर Approval मिलेगा या नहीं ?

मिल सकता है पर अगर किताब वाला पर हूबहू कॉपी करने पर आपको किताब का लेखक या प्रकाशक कॉपीराइट Claim कर सकता है | आप किसी भी किताब की हूबहू नकल ना करें ना ही कोई कॉपीराइट किताब Scan करके अपने ब्लॉग पर डालें

क्या आप cracked Software वाले ब्लॉग पर adsense लगा सकते हैं या approval मिलेगा या नहीं ?

बिलकुल भी नहीं, ये गलती ना करें

Adsense के Approval के लिए कितनी पोस्ट होनी चाहिए

वैसे कोई भी Minimum सीमा नहीं लगाई गयी है पर एक अंदाजे के अनुसार कम से कम 20-25 पोस्ट हों तो अच्छा है |

क्या आप कोई और Ad Network प्रयोग कर सकते हैं ?-

कर सकते हैं |

ब्लॉग शुरू करने के कितने दिन बाद आप Adsense के लिए Apply कर सकते हैं ?

जब भी आपके ब्लॉग पर थोड़ा बहुत traffic आने लगे, और Traffic Regular हो |

Privacy policy कौन सी भाषा में होनी चाहिए ?

सीधी और साफ कोई भी भाषा हिन्दी या अँग्रेजी

निष्कर्ष के तौर पर

गूगल Advertiser के हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और वो ये चाहता है कि जहां भी Advertisers के Ads दिखें, वहाँ से उन्हें अधिकतम लाभ हो, तभी तो गूगल के पास और भी Advertisers आएंगे और इसी में Advertisers और Publishers दोनों का फायदा है | क्यूंकि जब Adsense को Advertisers मिलेंगे तभी तो आपको Ads मिलेंगे |

आप ही सोचिए अगर आप भी अपनी वेबसाइट का Ad Adword के माध्यम से करवाना चाहेंगे तो सोचिए आप किस प्रकार की साइट चाहेंगे जिन पर आपका Ad दिखाई दे |

तो आप किसी भी Short Trick के चक्कर में ना पड़ें यदि ऊपर दी गयी 11 चीजों को पूरा करते हैं, तो आपको किसी भी ट्रिक कि जरूरत ही नहीं है |

तो उम्मीद है ये पोस्ट आपके काम आयी होगी, यदि कोई प्रश्न हो तो आप कमेन्ट में पूछ सकते हैं कोई समस्या है तो हमारे forum में कभी भी सवाल कर सकते हैं |