Microsoft announced that Bing AI can now be used in Chrome and Safari as well.
Tech कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने AI पावर्ड फीचर बिंग को तेजी से रोलआउट कर रही है। दरअसल, AI सुविधाओं के साथ बिंग चैट को छह महीने हो गए हैं। कम्पनी ने 6 मंथ एनिवर्सरी पर एक नयी घोषणा की है।
लैपटॉप में स्क्रीन रिकॉडिंग ऑन करे बस कुछ सेकेण्ड में
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने AI powered Bing को वेब और मोबाइल पर थर्ड पार्टी ब्राउजरों के लिए पेश करने की योजना बनाई है। इसके अलावा, एंड्रॉइड और आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए बिंग ऐप भी उपलब्ध है। थर्ड पार्टी ब्राउजर, जैसे सफारी और क्रोम, बिंग का Use कर सकते हैं।
यहाँ जाकर आप यह 84% की छूट पर wordpress blogging कोर्स खरीद सकते है और घर बैठे लाखों कमा सकते है |
6 महीनों में बिंग का इस्तेमाल बढ़ा
कंपनी ने आधिकारिक रिपोर्ट में कहा कि बिंग ने इन छह महीनों में एक बिलियन चैट्स जनरेट किए हैं। इतना ही नहीं, बिंग का उपयोग करते हुए चैटबॉट ने लगभग 750 मिलियन image बनाई हैं। यही कारण है कि कंपनी बिंग के उपयोग को और आगे बढ़ाने की योजना बना रही है।
ज्ञात हो कि जुलाई के आखिर में माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग चैट की सुविधा देना शुरू किया था। AI Chatbot थर्ड पार्टी डेस्कटॉप ब्राउजर के साथ भी इसका उपयोग किया जा रहा है। लेकिन यह एक सीमित version है। यह क्रोम और सफारी दोनों में 2000 words की सीमा पर काम करता है। माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर में यह सुविधा चार हजार words तक मिलती है।
Twitter (X) ने “ऐड रेवेन्यू प्रोग्राम” शुरू किया, अब होगी लाखों की कमाई
बिंग में नए फीचर्स की उपलब्धता
यूजर्स को बिंग पर नवीनतम और अपडेट जानकारी मिलती है। बिंग सर्च बिंग चैट को एक्सेस करने की सुविधा देता है। नए बिंग चैट version में यूजर्स को मल्टीमॉडल सर्च की सुविधा मिलेगी। इस फीचर का उपयोग करके यूजर फोटो अपलोड करते समय AI से प्रश्न पूछ सकते है।
✅ Website : https://hinditechie.com/
✅ Youtube : https://www.youtube.com/@HindiTechie
✅ Facebook : https://www.facebook.com/hinditechie
✅ Instagram : https://www.instagram.com/hinditechie/
हमारा app डाउनलोड करें
Link – https://play.google.com/store/apps/details?id=co.carroll.sgarw&pli=1