Top 10 Free & Paid Push Notification Services

ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन एक तरीका Push Notification का भी है । आपने बहुत सी ब्लॉग या वेबसाइट पर देखा होगा कि उनकी हर एक Post और Activity जो वह अपने यूज़र को दिखाना चाहते हैं उनकी Notification आपके मोबाइल या फिर कंप्यूटर पर आती रहती हैं । यह Push Notifications Service के द्वारा ही सम्भव हो पाता है ।

इस लेख के माध्यम से आप Top 10 Free Push Notification Services के बारे में जानेंगे जिनका उपयोग कर आप अपने यूज़र तक ब्लॉग पर की जा रही नयी गतिविधियों को के बारे में बता पाएंगे ।

Top 10 Free Push Notification Services

यहाँ पर बताई जा रही Push Notification Service को आप किसी भी प्रकार के ब्लॉग Website में लगा सकते हैं

1- Truepush 

truepush

इस वेबसाइट की सहायता से हम Free में Unlimited Notification और Subscriber को Allow कर सकते हैं । यह बहुत ही ज्यादा उपयोग की जाने वाली वेबसाइट है क्योंकि इसकी सुविधायें लगभग सभी प्रकार से मुफ्त रहती हैं

इसके Features की बात करें तो :

  • Dashboard इसका Dashboard बहुत ही साधारण और उपयोग करने में आसान है ।आप यहां पर अपने Campaigns को Create, Send और व्यवस्थित कर सकते हैं। यहां पर आप अपने Subscribers की Details भी देख सकते हैं।
  • Audience Segmentation आप इस के सर्विस की सहायता से Targetted Audience को Notification भेज सकते हैं । Audience का चुनाव आप देश , क्षेत्र , Browser के प्रकार , Last Visited Date आदि तरीकों से कर सकते हैं।
  • Triggers आप इसमें एक Schedule बनाकर समय समय पर अपने निश्चित यूज़र को Notification भेज सकते हैं और आप अलग अलग समय के लिए Schedule बना सकते हैं और अपने Audience को Target कर सकते हैं ।
  • Multi-browser Support आप को यहां सभी Browser का Support मिलता है । यानी आपकी Notification लगभग सभी Browsers तक जाती है ।
Pricing
Truepush में किसी भी प्रकार का कोई भी Paid प्लान नही है | यह पूरी तरह मुफ्त है |

2- FoxPush

foxpush

यह आपको हमेशा के लिए Free Push Notification की सर्विस देती है । इसमें Unlimited Subscribers और Unlimited Push Notification को आप मुफ्त में व्यवस्थित कर सकते हैं।

अब इसके Features की बात करें तो :

  • Unlimited Subscribers आप जितने चाहे उतने Subscriber को मैनेज कर सकते हैं।
  • Unlimited Push Notifications आप असीमित Notification भेज सकते हैं।
  • Country Geo Targeting आप अपने Audience को देश के अनुसार Target कर सकते हैं।
  • Device Type Targeting आप सभी प्रकार की Device के अनुसार Notifications भेज सकते हैं।
  • Supports RSS Push & Frequency Capping यह RSS के सुविधाओं की सहमति देता है ।
  • Supports All Major Browsers यह अभी प्रकार के मुख्य Browsers को Support करता है।
  • Automated Welcome Push Notification इसमें आप Auto Welcome Notification भी भेज सकते हैं।
  • Push Notification Scheduling आप Notification भेजने के लिए एक Schedule बना सकते हैं ।
  • Cross-Device Web Push Notifications यह सभी प्रकार के Device में Integrate किया जा सकता है।
  • Supports HTTP & HTTPS यह दोनों प्रकार के Protocols पर लागू हो जाता है ।
  • Supports Multi Language यह कई भाषाओं को Support करता है।
  • Supports Emoji इसके सभी प्रकार की Emoji को भेज सकते हैं।
  • Push Notifications Surveys आप इसकी सहायता से Survey वाले Notifications भी भेज सकते हैं।
Pricing
इनके 2 प्लान हैं जिनको Subscriber कि संख्या में बांटा गया है :
Free – $0/month में Unlimited Subscriber
इनका एक Custom Plan है जिसमें आप इनकी कम्पनी से बात करके Best Deal कर सकते हैं इनके Advance Features के साथ |

3- DigitalPush

digitalpush

आप इसकी Push Notifications का उपयोग भी हमेशा के लिए फ्री में कर सकते हैं । Push Notification के लिए आपके लिए Digitalpush एक अच्छा Option माना जा सकता है।

इसके Feature की बात करें तो:

  • Custom subscription requests इसमें आप Request को अपने हिसाब से लगा सकते हैं जैसे अगर आप चाहते हैं कि कोई जब भी आपकी साइट पर आए तो तुरंत उसे Request दिखे या फिर कुछ समय व्यतीत करने के बाद आपके यूजर को Request दिखे या फिर वह जब कोई लिंक या बटन पर क्लिक करे तब यह Subscirption Request दिखे आप इसे अपने अनुसार व्यवस्थित कर सकते हैं।
  • Real-time statistics and reports आप इसमें Real time पर Notification भेज कर उसकी अभी Statics को देख सकते हैं और Notifications Reports को देखकर Improvement कर सकते हैं।
  • Personalization and segmentation इनमें भी आप एक Custom Notification बना के अपने अनुसार एक या अधिक निश्चित Audience को भेज सकते हैं। आप देश , स्थान के अनुसार भी लोगों को यह Notifications भेज सकते हैं।
  • Dashboard इसमें भी आपको एक Dashboard दिया जाता है जिसकी सहायता से आप सभी Settings को Manage कर सकते हैं।
Pricing
इसमें Free Plan और Paid Plan दोनों में अनलिमिटेड Subscriber दिए जाते हैं लेकिन फ्री प्लान में 2 ads हर सप्ताह में देते हैं |
$0.49/month में Paid Plan में आपके किसी भी Subscriber को Ads नहीं दिखाई हैं |

4- SendPulse

sendpulse

इसके द्वारा 10 हजार Subscribers को Handle करने की Free Service दी जाती है । इसकी Service काफी Responsive है यह भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है Push Notification Service के लिए ।

इसके Features कुछ इस प्रकार हैं :

  • All Supported Browsers इसकी Services सभी प्रकार के Browsers को Support करती हैं जोकि Push Notification के लिए एक अच्छा विकल्प है।
  • Multiple Design यह आपको लगभग 5 तरीकों के Design में Push Notification को Subscribe करने के लिए देता है जिनमे से आप किसी एक को चुन सकते हैं।
  • Profession Tool इनके Tools का उपयोग करके आप Custom Notification बनाकर आप भेज सकते हैं जिसमें आप अपने According Title , Message और लिंक दे सकते हैं।
  • Web Push Automation इसकी सहायता से आप Auto Push भी लगा सकते हैं जैसे ही कोई नई पोस्ट आप डालेंगे आपके यूज़र्स तक वह अपने आप Push Notification के द्वारा पहुँच जाएगी ।
Pricing
इनके 2 प्लान हैं जिनको Subscriber कि संख्या में बांटा गया है :
Free – $0/month में 10000 हजार Subscriber
PRO – $15.88/ month में 30000 हजार Subscriber

5- PushEngage

pushengage

यह भी एक अच्छी सुविधा प्रदान करती है Push Notification के लिए । यदि आप को अपने ब्लॉग पर Push Notifications का उपयोग करना है तो आप इस वेबसाइट की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ।

चलिए इसके Features के बारे में जान लेते हैं :

  • Revenue Tracking यह भी आपको Push Notification के द्वारा हुए लाभ की पूरी जानकारी देता है इसकी सहायता से आप देख सकते हैं कि आपकी कितनी click Push Notification पर हुई और कितना अपने इसके द्वारा पैसा कमाया या Lead Generate किया ।
  • Price Drop इसकी सहायता से आप Price Drop Campaign भी चल सकते हैं। जब भी आप अपना Price Drop करते हैं तो आप इसकी सहायता से यूज़र को Price Drop Notifications भेज सकते हैं ।
  • Inventory Alert जब भी आप का Product in Stock हो आप एक Auto Notification भेज सकते हैं अपने यूज़र इनकी service की सहायता से ।
  • Advance Analytics आपको यहां पर एक Advance Overview देखने की सुविधा मिलती है जिसकी सहायता से आप Date ,Month और Year के हिसाब से हुई गतिविधियों को देख सकते हैं।
Pricing
इनके 4 प्लान हैं जिनको Subscriber कि संख्या में बांटा गया है :
Free – $0/month में 2.5 हजार Subscriber
Business – $29 / month में 5 हजार Subscriber
Premium – $59 / month में 10 हजार Subscriber
ENTERPRISE – Custom Unlimited Subscriber

6- Feedify 

feedify

Feedify के द्वारा भी हम Push Notification को बहुत ही आसानी से भेज सकते हैं। इसकी सेवाएं भी सभी प्रकार की Push Services से ही मिलती जुलती हैं आप इसे भी एक अच्छा Option मान सकते हैं।

इसके कुछ Features इस प्रकार हैं:

  • Cloud Based यह एक Cloud Based Technology का उपयोग करते हैं जिसमें आपको बहुत तेजी के साथ Push Notification भेजने की सुविधा दी जाती है।
  • Powerful Tools इनके Tools की सहायता से आप अपने Audience को उनके व्यवहार के अनुसार Target कर सकते हैं और उन्हें Push Notification भेज सकते हैं।
  • Real Time System इनका Analytics System बहुत ही Accurate Reports दिखाता है और कुछ Minutes में ही Update होता रहता है।
  • Feed Forward इनके इस System के द्वारा आप अपने सभी Subscribers से Feedback ले सकते हैं और अपनी सुविधाओं को Improve कर सकते हैं।
Pricing
इनके 3 प्लान हैं जिनको Subscriber कि संख्या में बांटा गया है :
Free – $0/month में Unlimited Subscriber
RISING STAR – $25/month में 3 हजार Subscriber
THE ULTIMATE – $75/month में 10 हजार Subscriber
इनके Free Plan में अपको Advance Features नहीं दिए जायेंगे |

7- Subscribers

subscribers

यह भी बहुत अच्छी सर्विसेज देता है। यदि आपको Push Notification का उपयोग करना हो तो आप इसे उपयोग में ला सकते हैं लेकिन इसमें कुछ Limitations हैं जैसे आप एक Month में केवल 200 Subscribers को ही Allow कर सकते हैं।

इसके Features के बारे में बात करे तो:

  • Message Delivery आपको इसमें यह सुविधा मिलती है कि आपका यूज़र Online हो या न हो वह Notification यूज़र्स तक पहुँच जाता है।
  • Schedule in Advance यहां पर भी आप समय के अनुसार Notifications को Schedule कर सकते हैं ।
  • Target by Timezone इसकी सहायता से आप अपने Audience को Country या State Timezone के अनुसार Push Notifications को भेज सकते हैं। जिससे आप को ज्यादा लाभ मिलने की संभावना होती है ।
  • All Browsers इसकी Push Notification Service सभी प्रकार के Mobile और Desktop Browsers को Support करती है । 
Pricing
इनके 3 प्लान हैं जिनको Subscriber कि संख्या में बांटा गया है :
Free – $0/month में 200 Subscriber
First – $2९ / month में पहले 1० हजार Subscriber
Second – $99/ month में ५० हजार Subscriber

8- Webpushr

webpushr

यह Push Notification Service के लिए बहुत ही अच्छी वेबसाइट हैं इसमें आपको 60 हजार तक के Subscribers के लिए आपको Free Service दी जाती है जोकि एक बहुत ही बड़ी संख्या है। 

इसके Features की बात करे तो :

  • Custom Prompts जब भी कोई आप इसे अपनी वेबसाइट में Integrate करते हैं तो यह आपको 4 अच्छी Designs को चुनने के विकल्प देता है जिनमें आप किसी भी एक को चुन सकते हैं।
  • 5 Min-Setup इसका सेटअप आप बहुत ही आसानी से और कम समय में कर सकते हैं । यदि आप सेटअप करते हैं इनकी service का तो आपको 5 मिनट में कर सकते हैं।
  • Integration आप इनकी सर्विस बहुत से Platform के साथ Integrate कर सकते हैं जैसे Worspress, Blogger ,Heap ,Wix AMP , Google Analylicts , WooCommerce , Weebly ,Zapier आदि ।
  • Benefits Summary यह एक Auto Generated ग्राफ के द्वारा यह भी बताते हैं इनकी Service की मदद से आपको कितना लाभ हुआ और आपके Product पर कितना Clicks किया गया आदि।
  • Analytics इनके Dashboard की सहायता से आप पूरा जानकारी पा सकते हैं कि आपके कितने Subscriber हुए हैं कितने लोगों ने Notifications पर क्लिक किया है ।
Pricing
इनके 5 प्लान हैं जिनको Subscriber कि संख्या में बांटा गया है :
Free – $0/month में 60 हजार Subscriber
STARTUP – $19 / month में 1 लाख Subscriber
GROWTH – $49 / month में 1.5 लाख Subscriber
PRO – $149 / month में 2.5 लाख Subscriber
ENTERPRISE – Custom (2.5 लाख + ) Subscriber

9- Countly 

countly

यह भी पूरी तरह Push Notifications की सुविधाओं को Free में देता है । यदि आपको जरूरत है अपनी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Free Push Notifications सेवाओं की तो यह एक अच्छा विकल्प है आपके लिए ।

इसके Features के बारे में जान लेता हैं :

  • Create Engaging Message आप इसमें Image , Video और Audio को जोड़कर दो बटन के साथ अपने सही यूज़र्स के पास Push Notifications को भेज सकते हैं।
  • Schedule Intelligently आप अपने Push Notifications को समय और दिन के अनुसार भेज सकते हैं आप यूज़र के समय के अनुसार भी भेज सकते हैं और Message को और Effective बना सकते हैं।
  • Powerful Targeting आप अपने यूज़र को Target करके भी उन्हें Notifications भेज सकते हैं । Country , Region आदि के अनुसार Audience को Target कर सकते हैं।
  • Single Dashboard आपको यहाँ पर एक Single Dashboard दिया जाता है जिसमें आप अपने Account से जुड़ी सभी चीजों को Manage कर सकते हैं।
  • Revenue Analytics इसमें भी आपको Push Notifications के द्वारा किये गए Clicks और उससे हुए लाभ के बारे में पूरी तरह से जानकारी दी जाती है। 
Pricing
यह कंपनी आपको Enterprise Edition के लिए $500 /month लेती है |
इसमें Free Plan और Enterprise Edition में Subscriber की किसी भी प्रकार सीमा नहीं रखी गयी है | लेकिन Enterprise Edition में काफी ज्यादा Features दिए जाते हैं |

10- OneSignal

onesignal

यह बहुत ही उपयोग में लाई जाने वाली वेबसाइट है इसके भी Features की बात करें तो काफी अच्छे हैं । Push Notification के लिए यह भी बेहतर विकल्प है।

इसके Features कुछ इस प्रकार हैं :

  • 15 Min-Setup इसका सेटअप करने में आप को 15 लग सकते हैं लेकिन यह बहुत ही आसान है आपको Setup करने में किसी भी प्रकार की कोई Problem नही आएगी ।
  • Real-Time Reporting यह आपको Real Time की Report दिखाता है। आपको यहां पर यह भी देखने को मिलता है कि कितनी Notification गईं हैं और कितने लोगों ने उन पर क्लिक किया है।
  • Incredible Scalability इसके Millions में यूज़र्स हैं । इसके अलावा भी इनके service के द्वारा Billions में Notification प्रतिदिन भेजे जाते हैं। आप इस पर भरोसा कर सकते हैं।
  • Superior Segmentation यह भी एक Targeted Audience को Notification भेजने की सुविधा प्रदान करते हैं जिसकी मदद से आप Right Audience को Notification भेज सकते हैं।
Pricing
इनके 3 प्लान हैं जिनको Subscriber कि संख्या में बांटा गया है :
Free – $0/month में ३० हजार Web और Unlimited Mobile Subscriber
Starter – $९९ / month में पहले ३० हजार Subscriber
PRO – $500 / month में 2 लाख Subscriber

यह सभी Push Notification Service Provider आपको Free में Push Notification की Service देते हैं और इनका उपयोग बहुत ही आसान और सुरक्षित है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ )

क्या Push Notification Free होते हैं ?

यह Free और Paid दोनों तरह के होते हैं कुछ Service Provider इन्हें पूरी तरह से Free में उपयोग के लिए देते हैं और कुछ Limited समय के लिए ।

क्या Push Notification सुरक्षित होते हैं ?

यह Service Provider कम्पनियों पर निर्भर करता है । आपको  Push Notification का उपयोग विश्वसनीय कंपनियों से ही करना चाहिए ।

क्या Push Notification प्रभावी होते हैं ?

हाँ ! इसके द्वारा आप अपने यूज़र को यह बता सकते हैं कि आपने उनके लिए कुछ नया किया है जिससे आपके यूज़र आपके वेबसाइट पर वापिस आते हैं और ऐसे में आपकी वेबसाइट उन्हें याद भी होने के आसार बढ़ जाते हैं।

Push Notification कैसे कार्य करता है ?

जब आप Push Notification को लगते हैं तो जब कोई नया यूज़र आता है आपके साइट पर तो उसे एक विकल्प दिया जाता है कि वह आपकी साइट गतिविधियों को जानने के लिए उसे Allow करे । जब वह Allow कर देता है तो उसके उसके पास उसके Browser पर Notification जाते हैं जिससे वह दोबारा आपकी साइट पर आता है ।

Push Notification को Ban किया जा सकता है क्या ?

जी हाँ ! यदि आपको नही पसन्द किसी वेबसाइट की Notification का आना तो आप अपनी Browser की Settings में जाकर उसे Remove कर सकते हैं जिस की सहायता से आपको बाद में किसी भी प्रकार का उस साइट से Notification नही आता है ।

Push Notification मोबाइल में कैसे काम करता है ?

जब आप किसी ऐसी साइट को Subscribe कर लेते हैं अपने Mobile के Browser में जिसमें Push Notification लगाया गया है तो जब उस वेबसाइट के द्वारा कोई Notification भेजा जाता है तो वह आपके मोबाइल में भी आ जाता है ।

क्या Push Notification सबसे अच्छा होता है ?

आप यह नही कह सकते हैं क्योंकि आपको Website पर ट्रैफिक के लिए और भी बहुत सी चीजें करनी होती हैं ।

Web Application में Push Notification कैसे काम करता है ?

जब भी आप Push Notification को अपनी वेबसाइट पर लगाते हैं तो जब कोई डेस्कटॉप पर कोई आपकी वेबसाइट को खोलता है तो उसे एक Popup के रूप में Box दिखता है जिसमें Allow और Disallow या Deny के दो बटन दिए जाते हैं अगर कोई Allow पर क्लिक करता है तो उसके पास Notification जाना शुरू हो जाता है । इसी प्रकार यह Mobile में भी काम करता है।

क्या हमें Push Notification का उपयोग करना चाहिये ?

बिल्कुल करना चाहिए क्योंकि इसके जरिये आपके वेबसाइट की गुना Traffic बढ़ जाता है जोकि एक अच्छी बात है।

क्या Push Notification Encryted होते हैं ?

जी नही! लेकिन जब कोई Notification भेजा जाता है तो वह सिर्फ Website के Subscriber को ही पता चल पाता है और किसी को भी नहीं।