Twitter (X) ने “ऐड रेवेन्यू प्रोग्राम” शुरू किया, अब होगी लाखों की कमाई 

Twitter (X) started “Ad Revenue Program”, now will earn millions

एलन मस्क के स्वामित्व वाले माइक्रोब्लॉगिंग साइट X या Twitter ने अब भारत सहित अन्य देशों में अपना “मॉनिटाइजेशन” या कहें तो “ऐड रेवेन्यू” (Ad Revenue Program) कार्यक्रम शुरू किया है।

आपको बता दें कि मस्क ने पिछले महीनों ही इस कार्यक्रम का ऐलान किया था, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक क्रीएटर्स को इस प्लेटफॉर्म की ओर आकर्षित करना था। थोड़ी देर पहले, कुछ ही क्रीएटर्स के साथ इस “ऐड रेवेन्यू प्रोग्राम” (Ad Revenue Program) की भी शुरुआत की गई। उस समय, कुछ क्रीएटर्स ने प्लेटफॉर्म पर ट्विटर से कमाई के स्क्रीनशॉट भी साझा किए।

Hostinger Review 2023 | Hostinger का सच ?? मेरा 5 साल का अनुभव !

लेकिन इंतज़ार खत्म हो गया है! अब कंपनी ने भारत सहित कई अन्य देशों में इस कार्यक्रम को विस्तार दिया है। X (या Twitter) ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करके इसकी सूचना दी।

x कम्पनी का “ऐड रेवेन्यू प्रोग्राम”

“ऐड रेवेन्यू शेयरिंग स्कीम वैश्विक रूप से योग्य क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है।” उन्हें इसके तहत पेमेंट  करने के लिए मॉनिटाइजेशन सेटिंग में जाना होगा।”

कंपनी ने बताया,हमारा लक्ष्य है कि X क्रिएटर्स के लिए सबसे अच्छा ऐप बनाया जाए। और यह हमारा पहला कदम इस दिशा में है।”

यहाँ जाकर आप यह 84% की छूट पर wordpress blogging कोर्स खरीद सकते है और घर बैठे लाखों कमा सकते है |

कौन उठा सकेगा ऐड रेवेन्यू प्रोग्राम का लाभ ?

X के ऐड रेवेन्यू प्रोग्राम के तहत, क्रिएटर्स को उनके पोस्ट के रिप्लाई सेक्शन में दिखाए गए ads का मात्र एक हिस्सा दिया जाता है।

लेकिन इसके लिए कंपनी ने कुछ नियम बनाए हैं। पहले, प्रोग्राम का लाभ केवल ब्लू सब्सक्रिप्शन खरीदने वाले लोगों को मिलेगा। साथ ही, पिछले तीन महीने में उनके कुल ट्वीट्स पर कम से कम 1.5 करोड़ इंप्रेशंस मिल जाएंगे। इसमें उन क्रिएटर्स के 500 से अधिक फॉलोअर्स होने की भी शर्त है।

Google ने अब पासवर्ड याद रखना आसान कर दिया है

ध्यान देने वाली बात यह है कि विज्ञापन पर वेरिफ़ाईड यूजर्स का व्यूज़ ही काउंट होगा। मतलब यह है कि क्रीएटर्स को खुद वेरिफ़ाईड होना चाहिए और वेरिफ़ाईड दर्शकों के व्यूज से ही कमाई होगी। कंपनी ने इसकी वजह बॉट व्यूज़ से रोकथाम बताई। साथ ही, इस कंपनी ने प्रोफाइल पेज व्यूज के हिसाब से ऐड रेवेन्यू देने की घोषणा की है ।

✅ Website : https://hinditechie.com/
✅ Youtube : https://www.youtube.com/@HindiTechie
✅ Facebook : https://www.facebook.com/hinditechie
✅ Instagram : https://www.instagram.com/hinditechie/