How to send photo in HD quality on WhatsApp
आज के समय में ज्यादातर सभी लोग whatsapp का इस्तेमाल करते है, आपने देखा होगा कि हम जब भी whatsapp पर photo या वीडियो किसी को भेजते है तो उसकी Quality उतनी clear नही होती है जितनी कि Original photo की होती है |
एक Screen पर दो ऐप्स का use कैसे करें
वॉट्सऐप एचडी फोटो एंड्रॉइड और आईफोन पर भेजने के लिए एक फीचर की काफी टाइम से टेस्टिंग रहा था। कंपनी ने जून में iOS और एंड्रॉइड के लिए वॉट्सऐप के बीटा टेस्टिंग फीचर को शुरू किया था और अब इसे आम लोगों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है और अब आप एचडी में भेज सकते हैं।
यहाँ जाकर आप यह 84% की छूट पर wordpress blogging कोर्स खरीद सकते है और घर बैठे लाखों कमा सकते है |
WhatsApp पर एचडी फोटो कैसे भेजें
यूजर्स इन steps को फॉलो कर सकते हैं अगर वे एक इमेज को हाई रेजॉल्यूशन में भेजना चाहते हैं। इससे आप आसानी से एचडी फोटो शेयर कर सकेंगे।
Hostinger Review 2023 | Hostinger का सच ?? मेरा 5 साल का अनुभव !
- एचडी फोटो भेजने के लिए पहले वॉट्सऐप open करें ।
- अब फोन की फोटो देखने के लिए फाइल आइकन या कैमरा आइकन पर टैप करें।
- अगर आवश्यक हो, एक कैप्शन जोड़ें और Send दबाएं।
- वॉट्सऐप पर एक पॉप-अप पूछेगा कि आप फोटो को एचडी (2,000 x 3,000 पिक्सल) या स्टैंडर्ड क्वालिटी (1,365 x 2,048 पिक्सल) में भेजना चाहते हैं।
- Picture को भेजने के लिए इनमें से एक चुनें।
- एचडी फोटो को निचले बाएं कोने में “HD” मार्क किया जाएगा।
✅ Website : https://hinditechie.com/
✅ Youtube : https://www.youtube.com/@HindiTechie
✅ Facebook : https://www.facebook.com/hinditechie
✅ Instagram : https://www.instagram.com/hinditechie/
हमारा app डाउनलोड करें
Link – https://play.google.com/store/apps/details?id=co.carroll.sgarw&pli=1