WordPress क्या है , कैसे Install और प्रयोग करें ?

Website या Blog बनाने के लिए आजकल सबसे ज्यादा WordPress का इस्तेमाल किया जाता है | यह एक बहुत ही लोकप्रिय Platform बन चुका है Websites को बनाने के लिए फिर चाहे वह Business Website हो या Blog हो या Social Media Websites हो बहुत ही आसानी से बना सकते हैं | 

आपको यदि नही पता है कि WordPress क्या है , कैसे काम करता है , इसकी मदद से वेबसाइट कैसे बनाये , इसके क्या फायदे हैं , इसमे कितना खर्च लगता है तो इस लेख में हम आपको इन्ही सवालों के जवाब बहुत ही आसान शब्दों में देने की कोशिश करेंगे | 

Wordpess क्या है ?

WordPress  एक प्रकार का CMS है जिसका मतलब Content Management System है यानी यहां पर आप चीजों को Drag & Drop करके व्यवस्थित कर सकते हैं । यह एक प्रकार का Tool है जिसे वेबसाइट बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है । पहले इसका उपयोग Simple Blog Website बनाने के लिए किया जाता है लेकिन अब इसके बढ़ते Features और Tools की मदद से किसी भी प्रकार की Website को बनाया जा सकता है। 

यह Programming Language PHP तथा MySql Database का उपयोग करके बनाया गया है | इसमें बहुत सारे Plugins ,Widgets  और Themes का प्रयोग किया जाता है जो वेबसाइट बनाने में काम आते हैं | 

Internet पर मौजूद 37.6% Websites जोकि WordPress के द्वारा बनाई गयी हैं | अगर आप औसत निकाले तो हर चार Websites में एक Website WordPress के द्वारा बनाई गयी है | इसके साथ साथ यहां पर आपको यह जानना बहुत जरुरी है कि WordPress किस प्रकार एक Open Source Software के रूप में काम करता है यानी यह किस प्रकार Free  है और यह किस प्रकार Paid है | 

आपको WordPress के दो रूप देखने को मिलेंगे एक तो WordPress.org और दूसरा WordPress.com

WordPress.org 

यह एक Open Source Software है जोकि फ्री होता है | यह एक Non-Profitable संस्था है | इसे Self-Hosted भी कहा जाता है | इसे यूज़ में  लाने के लिए आपको Hosting खरीदनी पड़ती है और एक डोमेन नाम की भी जरूरत होती है | इसमें आप अपने अनुसार Customization कर सकते हैं | 

WordPress.com 

यह Platform खुद का एक सर्वर रखता है जोकि WordPress.org के द्वारा बनाया गया है जिसमे आप अपनी वेबसाइट को Host करते हैं | यह फ्री होस्टिंग भी देता है लेकिन कुछ Limitations के साथ | यह आपको Plans के हिसाब से Features को देता है जोकि Monthly या फिर Annually होते हैं | 

WordPress.org VS WordPress.com

WordPress.orgWordPress.com
यहाँ पर 1500 से ज्यादा फ्री Themes दी गयी हैं इसमें सिर्फ 100 फ्री themes दी गयी हैं | 
इसमें plugins , add-ons और अन्य Features भी काफी मात्रा में दिए जाते हैं | यहाँ पर Plugins , और Add-ons के लिए भी काफी कमी देखने को मिलती है | 
यहाँ पर आपकी वेबसाइट का साइज़ चाहे जितना हो कोई फर्क नही पड़ता है | यहाँ पर आपके वेबसाइट की साइज़ को निश्चित कर दिया जाता है | 
यहाँ पर आप अपनी वेबसाइट की होस्टिंग को जब चाहे बदल सकते हैं | इसमें केवल दी गयी होस्टिंग का ही उपयोग कर सकते हैं | 
इसमें आप अपने खुद Domain name लगा सकते हैं जैसे example.com इसके फ्री प्लान में आपको sub-domian यूज़ करने के लिए दिया जाता है जैसे example.wordpress.com 
यहाँ पर आपके अपने कंटेंट के मालिक खुद होते हैं जब आप चाहे तब आप अपने कंटेंट को edit या delete कर सकते हैं | इसमें आपके कंटेंट को इनकी तरफ से हटाया जा सकता है यदि इनको लगा की आप इनकी बताई गयी शर्तों का पालन नही कर रहे हैं | 
आप यहाँ पर किसी भी प्रकार की वेबसाइट को बना सकते हैं | यहाँ पर आप Membership की वेबसाइट को नही बना सकते हैं | 

WordPress कैसे काम करता है ?

जब हम एक वेबसाइट बनाने के लिए WordPress यूज़ करते है तो उसके लिए हमे एक Hosting की जरूरत होती है । जब हम अपनी होस्टिंग पर WordPress को install कर लेते हैं तो वहां पर हमें एक ऐसा Interface मिलता है जिसकी सहायता से हम अपनी वेबसाइट बनाने के लिए सक्षम होते हैं ।

आपको यहां पर वेबसाइट की Theme को Customize करने के Options मिलते हैं । आप Plugins का यूज़ करके अपने साइट में किसी प्रकार का Additional Section बना सकते हैं ।

जैसे आपको Contact का Form बनाना है अपनी साइट में तो आपको उसके लिए कई सारे Plugins मिलेंगे आपको उनमे से किसी एक का यूज़ करके बना सकते हैं । 

यह एक Advance प्रकार का Editor है जिसमे आप को निम्न प्रकार के Options मिल जाते हैं 

  • Post को manage करने के लिए ।
  • Comment को Approve और मैनेज करने के लिए ।
  • Page को बनाने तथा मैनेज करने के लिए ।
  • Apprearance में themes मैनेज करने के लिए।
  • Plugins में plugin को मैनेज करने के लिए ।
  • Users को कई User को मैनेज करने के लिए ।
  • Tools वेबसाइट में पोस्ट और पेज को मैनेज करने के लिए ।
  • Settings प्रोफाइल को मैनेज करने के लिए।

और भी बहुत सारे ऑप्शन्स होते हैं जिनकी सहायता से आप बहुत अच्छी वेबसाइट बना सकते हैं ।

WordPress क्यों प्रयोग करना चाहिए ?

WordPress की आसान और सुविधा जनक Features को देखते हुए इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है हम यहां पर कुछ बाते बताएंगे जिनकी वजह से आपको को भी WordPress पर वेबसाइट बनानी चाहिए ।

१. कम खर्च 

यदि आप भी एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपके लिए WordPress एक अच्छा विकल्प है क्योंकि यहां पर आप कम खर्च में एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं यदि आप किसी Web Developer से वेबसाइट बनवाते हैं तो उसकी तुलना में WordPress पर आप बहुत ही कम लागत में अपनी साइट को बना सकते हैं ।

२. Open Source Platform 

यह एक फ्री Platform है जिसमे आपको किसी भी प्रकार खर्च नही देना होता है बस आपको एक डोमेन और एक Hosting की जरूरत होती है ।

३. Coding Skill 

WordPress इतना आसान है कि आप को किसी भी प्रकार की coding skill की जरूरत नही होती है आपको सिर्फ अपने कंटेंट को दिए गए Options की मदद से मैनेज करना होता है ।

४. Themes और Plugins

यहां पर आपको बनी बनाई हजारों की संख्या में Themes मिल जाती है जहाँ पर आपको सिर्फ इनस्टॉल करके के Customize करना होता है । 

Additional Features के लिए आपको हजारों की संख्या में Plugins मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप अपनी जरूरत के हिसाब से Features को जोड़ सकते हैं।

५. Inbuild SEO 

इसमे आपकी वेबसाइट के लिए SEO की फैसिलिटी पहले से दे रखी होती है बस आपको थोड़ी चीजें बाहरी करनी होती है और आपकी वेबसाइट जल्दी रैंक कर जाती है। 

Website ranking के लिए SEO एक जरुरी भाग है जिसकी सहायता से वेबसाइट जल्दी रैंक कर जाती हैं।

६. User Friendly 

यह बहुत ही यूजर फ्रेंडली प्लेटफॉर्म है जिसमे कोई भी व्यक्ति अपनी वेबसाइट बना सकता है बस कुछ Technical Knowledge के जरिये ।

WordPress पर वेबसाइट कैसे बनाये ?

हम आपको बहुत ही आसान तरीके से WordPress पर वेबसाइट बनाने के Steps को बताएंगे जिनकी सहायता से आप एक बेहतर WordPress Website बना सकते हैं।

सबसे पहले हम आपको बता दे कि आपके पास एक Domain Name होना चाहिए। उसके बाद आपको एक अच्छी Hosting खरीदनी है ।

जब आप यह दोनों चीजों को खरीद ले तो आप नीचे बताये जा रहे Steps को Follow करे

  • सबसे पहले आप अपने होस्टिंग के Account में Login करे | 
  • अब आपको वहां पर Cpanel का आप्शन मिलेगा आपको अपने Cpanel में login करना है | 
  • अब आपको अपने Cpanel को में Softaculous Apps Installer को खोजना है और वहां पर आपको WordPress के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
  • यहां पर आपको WordPress से सम्बंधित सभी विकल्प दिए होंगे और एक आपको इनस्टॉल का बटन भी दिखाई देगा उस बटन पर आपको क्लिक करना है।
  • आप जैसे ही install के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया interface आ जाएगा और वहा कुछ details मांगी जाएगी आपको उस Detail को अच्छे से भर देना है । इसके बाद आपके सामने WordPress Software का इंटरफ़ेस आ जायेगा ।
  • यहां पर बहुत सारे Options दिखेंगे आपको अभी के लिए Apprerance ऑप्शन पर जाना है ।
  • वहां पर आपको Themes का ऑप्शन मिलेगा उसपर आपको क्लिक करना है ।
  • अब यहाँ पर आपको बहुत सारी Themes दिखेंगी आप अपने वेबसाइट के हिसाब से Themes को लगा सकते हैं | 

इस प्रकार आपकी वेबसाइट तैयार हो जाएगी अब आप इसमें अपने हिसाब बदलाव कर सकते हैं | 

WordPress का इतिहास 

इसके इतिहास की बात करे तो इसे 27 मई 2003 में launch लिया गया था | इसके Developer Matt Mullenweg और Mike Little नाम के दो Software Engineer थे | 2004 में इसमें Plugins जोड़ने के लिए आप्शन बनाये गये तथा 2005 में Themes और Media जोड़ना के लिए आप्शन दिए गये | 

इसके सफलता को देखते हुए इसके लिए एक नया Interface 2007 में बनाया गया और Autosave Spell Checker आदि Features को जोड़ा गया | 

आज भी इसी प्रकार इसकी Security और features को ध्यान में रखते हुए इसे और बेहतर करने कि कोशिस की जा रही है |

उम्मीद है हमारे द्वारा दी गयी जानकरी से आपने कुछ न कुछ जरुर सीखा होगा अगर आपको किसी भी प्रकार का संदेह है तो आप हमे कमेंट जरुर करे और पोस्ट को शेयर करे जिससे कि और लोगो कि मदद हो सके |