[15 तरीके] बेस्ट टाइटल ऐसे लिखते हैं !

बेहतरीन Title कैसे लिखें, एक ऐसा Title जिसे देखते ही लोग क्लिक कर दें, पर हाँ वो एक क्लिक बेट भी ना हो, तो इस पोस्ट में आप जानेंगे एक अच्छे टाइटल की सभी खूबियाँ और साथ साथ हम गूगल सर्च में एक रिसर्च भी करेंगे और देखेंगे कि किस तरह के शीर्षक पर हमारा ज़्यादा क्लिक करने का मन करता है और किस तरह के टाइटल सर्च में ऊपर आते हैं !

💡 क्या आप जानते हैं ?

यदि आपका टाइटल अच्छा हो और वो सर्च में अगर नीचे भी आता हो और अगर लोग उस पर क्लिक करना Prefer कर रहे हैं तो आपका सर्च रिज़ल्ट तेजी से ऊपर आने लगता है !

तो चलिये छानबीन शुरू करते हैं –

एक बार फिर से हमने ये जानने के लिए कि किस तरह के Title सर्च के पहले पेज़ पर आ रहे हैं ? और जो बड़ी और Famous Websites हैं वो किस तरह के Title लिख रही हैं !

फिर से हम वही Keywords और वही Websites और Keywords लेंगे जो पहले हमने लिए थे SEO Friendly URL वाली पोस्ट में –

30 वेबसाइट्स जिन पर Research की गयी

20 Keyword जिन पर रिसर्च की गयी

  • News Today
  • Best Headphones
  • How to Bake a Cake
  • Learn Math Easily
  • Book Ticket Online
  • How to Reduce Weight
  • Format Hard Drive Easily
  • Best Pen Drives
  • भारत का इतिहास
  • अजंता एलोरा की गुफाएँ किसके काल में बनी?
  • SSC CGL Exam Date
  • Jeff Bezos
  • Best Games 2021
  • Best Phones August 2021
  • Whatsapp Quotes
  • Bharat ki Arthvyavastha
  • Who is Allu Arjun?
  • chandragupt maurya in Hindi
  • Note 21 Ultra Price in India
  • Sony Home Theater Review

1. Title कितना बड़ा रखें ?

  • अधिकतर SEO Plugins आपको कहेंगे कि ये अधिक से अधिक 60 Characters का होना चाहिए और अधिकतम 580 Pixels का होना चाहिए, सही भी है इससे अधिक होने पर Search Results में आपका टाइटल पूरा दिखाई नहीं देता !
  • लेकिन Research के दौरान अलग अलग Keyword Search करने पर ये पाया कि 39-50 Character Count के बीच के Title सबसे ज़्यादा थे, यानि वो सबसे बेहतर Perform कर रहे थे !
  • लेकिन News वेबसाइट और गूगल न्यूज़ के results के लिए ये काउंट ठीक नहीं है यहाँ बेहद लंबे टाइटल भी अच्छा Perform कर रहे हैं !

अब देखते हैं बड़ी और Famous Websites अपने titles कितने बड़े लिख रही हैं ?

इसी तरह और भी बड़ी वेबसाइट्स अपने ब्लॉग पर औसतन 39-50 अक्षर के बीच का ही Title लिख रहीं हैं, हालांकि कुछ कुछ Title 55-60 भी हैं पर अधिकतर 39-50 के बीच ही हैं !

आप किसी भी वेबसाइट के टाइटल के अक्षर इस वेबसाइट पर देख सकते हैं –

2. आकर्षित करने वाला

टाइटल ऐसा होना चाहिए जो देखते ही आकर्षित करे, कि हाँ भाई यहाँ कुछ अच्छी जानकारी मिलने वाली है

अब जैसे आप ऊपर वाले सर्च रिज़ल्ट में देख रहे हैं सबसे पहले वाला टाइटल बेहद आकर्षक है, इसीलिए ये पहले नंबर पर बना भी हुआ है ! इसके बाद जो रिज़ल्ट मुझे अच्छा लगा वो थोड़ा नीचे है पर देखें वो किस तरह ऊपर आ रहा है !

यहाँ देखें ये 25 फरवरी को लिखा गया है तब भी ऊपर है और इससे पहले यानि 2 फरवरी को लिखा गया आर्टीकल नीचे आ रहा है ! यानि अगर आप आकर्षक टाइटल लिखते हैं तो ये पक्का है कि आप एक ना एक दिन सर्च रिज़ल्ट के टॉप में आएंगे !

3. सार बताने वाला

टाइटल ऐसा होना चाहिए जिसे पढ़ते ही आपको अंदाज़ा हो जाये कि आखिर पोस्ट में क्या पढ़ने को मिलने वाला है उदाहरण के लिए

यहाँ पर देखें मुझे टाइटल पढ़ने से ही लग रहा है कि अंदर कोई लिस्ट होगी जहां पर 9 सबसे बेहतर Pen Drives के बारे में बताया गया होगा, और साथ में शायद लिंक भी दिये गए होंगे जिनसे अगर पसंद आए तो खरीद भी सकें ! तो इसी तरह प्रयास करें कि आपका टाइटल सार बता सके आपकी पोस्ट का !

4. नंबर शामिल कीजिये

नंबर तुरंत ध्यान आकर्षित करते हैं और आपको सामग्री के व्यवस्थित होने का एहसास भी कराते हैं, तो जब भी सर्च में आप किसी ऐसे टाइटल को देखते हैं जिसमें कोई नंबर हो जैसे ऊपर दी गयी पेन Drive वाली सर्च में भी था, जब 9 pen Drive की बात आई तो तुरंत ध्यान आकर्षित हुआ

इसी तरह आप :-

  • साल भी शामिल कर सकते हैं, जैसे 2021 या जो भी साल चल रहा हो, कभी कभी बड़ी वेबसाइट्स अपने टाइटल को हर साल, साल के हिसाब से बदल देती हैं – जैसे कोई पोस्ट 2020 में लिखी और उसके टाइटल में 2020 था और वो ऐसी चीज़ है जो 2021 में भी वही रहेगी या पोस्ट में भी थोड़े परिवर्तन किए जा सकते हैं तो लोग टाइटल में साल बदल देते हैं और पोस्ट में भी जरूरी परिवर्तन कर देते हैं !
  • कोई नंबर शामिल कर सकते हैं जैसे 20 तरीके, 30 सामान, 21 बेहद जरूरी बातें
  • एक और बात, पता नहीं कितनी सच है, पर है कि Even नंबर Females को पसंद आता है और Odd Number, Males को, जैसे अगर टाइटल में 21 लिखा है, पुरुष अधिक आकर्षित होंगे और अगर 20 लिखा है तो महिलाएं (Try करके देखिये)

5. समस्या को हल कीजिये

आपके टाइटल में सर्च करने वाले की समस्या का हल होना चाहिए जैसे यहाँ मुझे cake बनानी है और मैंने सर्च किया कि केक कैसे बनाएँ और यहाँ मुझे सबसे बेहतर रिज़ल्ट मिला कि “ये लो 10 टिप्स परफेक्ट केक बननाने की” तो मैं तो इसी पर क्लिक करूंगा ना !

इसी तरह आप भी अपनी हर पोस्ट से कोई ना कोई समस्या हल कीजिये और टाइटल में बताने की कोशिश कीजिये कि आप कौन सी समस्या हल कर रहे हैं !

6. Strong Language का प्रयोग कीजिये

दमदार भाषा का उपयोग कीजिये ऐसे नहीं कि सुस्त सा लिख रहे हैं “केक कैसे बनाएँ ?

आपने देखा होगा कि चाहे जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति को ज़्यादा हो पर लोग बात उसकी सुनते हैं जिसे कहना आता है, तो बस आप कहना सीखीये

केक कैसे बनाएँ” की जगह “बेहतरीन केक आसानी से कैसे बनाएँ” ये ज़्यादा प्रभावशाली है !

7. Brackets का प्रयोग कीजिये

जब भी आप टाइटल लिखें और यदि आपके कंटेन्ट में कुछ विशेष है जैसे

  • कुछ download के लिए है तो आप शुरू या आखिर में [Download] या [PDF] का प्रयोग करें
  • अगर आपने हाल ही में अपनी पोस्ट को अपडेट किया है तो आप टाइटल में [Updated] लिख सकते हैं
  • अगर कुछ स्पेशल है तो वो भी आप Brackets के जरिये बता सकते हैं [Special Edition]

ये सिर्फ उदाहरण हैं आप और भी चीज़ें कर सकते हैं ! और मेरे अनुभव में ऐसे टाइटल अच्छा ध्यान आकर्षित करते हैं !

8. Question Words का प्रयोग कीजिये

अपने टाइटल में “क्या, कैसे, क्यूँ, कहाँ, कब, किसका” आदि शब्दों को शामिल कीजिए, ऐसे टाइटल लोगों में उत्सुकता तो बढ़ाते ही हैं साथ में ये भी एहसास दिलाते हैं कि यहाँ जानकारी पूरी मिलेगी !

9. Emoji का प्रयोग कीजिये

Title में emoji का प्रयोग कीजिये, ये तुरंत ध्यान आकर्षित करता है, क्यूंकी ये सबसे अलग दिखता है !

  • 👍 Best Tricks to Solve the Problem
  • ✍️टाइटल ऐसा जो लोग देखते ही क्लिक करें 🖰

ये सिर्फ उदाहरण हैं आप और भी बेहतर करके, सर्च में ध्यान आकर्षित कर सकते हैं !

10. Experiment कीजिये

हमेशा एक जैसा टाइटल मत लिखिए, एक्सपरिमेंट कीजिये, कोशिश कीजिये कुछ अलग करने का, पहले से जिस तरह से लोग लिख रहे हैं उससे थोड़ा अलग लिखने की कोशिश कीजिये

11. जो Curiosity पैदा कर दे

टाइटल ऐसा लिखने की कोशिश कीजिये जो पढ़ने के लिए उत्सुकता पैसा करे, कि ऐसा क्या होगा इसमें, आपने देखा होगा बुक्स के जो टाइटल होते हैं वो इस तरह लिखे जाते हैं कि आप मजबूर हो जाते हैं कि आखिर अंदर ऐसा क्या है ?

बस आपको भी वैसा ही करना है, अब नीचे देखें –

यहाँ मैंने जो भी Red Mark किए हैं वो सभी शब्द उत्सुकता पैदा कर रहे हैं, जैसे – Backed by Science – अब यहाँ मैं इसे पढ़ते वक्त ये सोच रहा हूँ कि ऐसी कौन सी Technique है जो Science ने प्रूव की हुई है, अगले में Without Diet ने उत्सुकता बढ़ाई और आगे Successful ने

आप भी ऐसे ही अपने टाइटल से उत्सुकता पैदा करें और लोगों को क्लिक करने को मजबूर कर दें !

12. आपको जो जानकारी देनी है उस पर फोकस करे

आपका टाइटल एकदम focused होना चाहिए जिस भी टॉपिक पर आप लिख रहे हैं, हो सके तो उससे संबन्धित Keyword को जरूर जगह दें, और सीधे सीधे उसी बात के बारे में टाइटल बनाएँ जिसके बारे में आपने पोस्ट में बात की है ना कि कुछ और !

13. जो सबसे अलग हो (Unique)

जब भी आप कोई टाइटल लिखें तो अपने टॉपिक को एक बार गूगल में सर्च कर लें और जो भी टाइटल आपको अच्छे लगें उनसे कुछ अलग लिखें का प्रयास करें, ऐसा ना हो कि आप उन्हीं जैसा लिख दें, सर्च में सबसे अलग दिखने का पूरा प्रयास करें !

14. Urgency पैदा करें

एक और तरीका जो बेहतरीन है Urgency पैदा करना, आप अपने टाइटल के जरिये Urgency पैदा कर सकते हैं, जैसे

  • 2021 में ब्लॉगिंग के ये परिवर्तन जान लें !
  • Whatsapp में अब नहीं होगा ये Feature, देखें !
  • इस बड़ी परीक्षा के पैटर्न में हुआ बड़ा फेरबदल

पर ये करते हुए भी ये ध्यान रखें कि आपकी पोस्ट में सच में वो जानकारी होनी चाहिए, ऐसा ना हो कि आप Urgency पैदा करने के चक्कर में टाइटल तो ऐसा रख दें पर पोस्ट में वैसा कुछ हो ही नहीं !

15. Clickbait नहीं

clickbait बिलकुल ना करें, आपने खुद भी देखा होगा यदि आपने खुद भी कभी किसी ऐसे टाइटल पर क्लिक किया होगा जहां वो जानकारी ना मिली हो जो टाइटल में लिखी थी, तो आप अगली बार से वैसे टाइटल पर विश्वास भी नहीं करते और उस वेबसाइट से भी आपका भरोसा उठ जाता है !