यूट्यूब शॉर्ट्स को एचडी में अपलोड कैसे करें

How to upload Youtube shorts in HD

अगर आप यूट्यूब शॉर्ट्स बनाते हैं तो यह पोस्ट आप के बहुत काम सकती है । दरअसल, Create a Short Option की मदद से यूट्यूब शॉर्ट्स को अपलोड करने पर शॉर्ट्स की पिक्चर क्वालिटी कम हो जाती है।

यदि यूट्यूब शॉर्ट्स में Picture Quality कम होगी, तो वीडियो  यूजर को आकर्षित नहीं करेगा। जब वीडियो की Quality, कंटेंट और इफैक्ट्स बेहतर होते है, तभी यूजर को वीडियो पसंद आता है। यदि वीडियो शुरुआती कुछ सेकंड में ही वीडियो ब्लर Quality हो तो यूजर वीडियो को स्किप कर देता है।

  • इस पोस्ट में आप Hostinger के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है इतना ही नहीं इस पोस्ट में एक link दिया गया है वहां से आप 10% की छूट भी प्राप्त कर सकते है,Post link – Hostinger Review 2023 | Hostinger का सच ?? मेरा 5 साल का अनुभव !

शॉर्ट्स को एचडी में अपलोड कैसे करें (how to upload shorts in HD)

 कुछ तरीकों को follow करके आप हाई-क्वालिटी वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

  • वीडियो को 1080p रेज़ोल्यूशन में रिकॉर्ड करें। यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए अनुशंसित रेज़ोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है।
  • वीडियो को 16:9 अस्पेक्ट रेशियो में बनाएं, न कि 9:16 में।
  • वीडियो को 30 या 60 फ्रेम प्रति सेकंड पर रिकॉर्ड करें।
  • वीडियो को .MP4 फॉर्मेट में एक्सपोर्ट करें। यह यूट्यूब के लिए सबसे अच्छा फॉर्मेट है।
  • यूट्यूब ऐप के बजाय डेस्कटॉप साइट का उपयोग करके वीडियो अपलोड करें। ऐप पर अपलोड करने से क्वालिटी कम हो सकती है।
  • वीडियो अपलोड करते समय “शॉर्ट बनाएं” के बजाय “वीडियो अपलोड करें” विकल्प चुनें।

यहाँ इस link पर जाकर आप यह कोर्स 84% की छूट पर खरीद सकते है और यह wordpress blogging कोर्स करके घर बैठे लाखों कमा सकते है |

  • यूट्यूब स्टूडियो का उपयोग करके अपलोड करने से भी बेहतर क्वालिटी मिल सकती है।
  • वीडियो को 2160p (4K) में अपलोड करने की कोशिश करें। यूट्यूब इसे 1080p में ट्रांसकोड कर देगा।
  • आपको सबसे पहले YouTube ऐप open करना है। अब स्क्रीन के नीचे + (प्लस) आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद, अपलोड वीडियो पर टैप करना है।
  • इसके बाद अपलोड करने के लिए जो वीडियो आप अपलोड करना चाहते है उसको चुनें। यूट्यूब शॉर्ट वीडियो का वर्टिकल होना चाहिए और 60 सेकेंड से कम नहीं होना चाहिए।
  • अब आप एक छोटे वीडियो को configure करने के लिए workplace को देख सकते हैं। अब आपको next बटन दबाकर आगे बढ़ना है ।
  • अब last stage में आप एक छोटे से वीडियो के साउंड, टेक्स्ट, टाइमलाइन और फिल्टर्स को enhance करने का option देखेंगे। ये option स्क्रीन के निचले लेफ्ट कॉर्नर पर दिखाई देंगे।
  • वीडियो को अब एक title देना होगा। फिर title में #shorts हैशटैग लगाना है।

ब्राउज़र पर सर्च करते समय ताले का निशान: यह क्यों आता है?

  • यदि आप वीडियो को किड्स के लिए तैयार कर रहे है तो यह तैयार करते समय आप विजिबिलिटी option को चुन सकते हैं।
  • यूट्यूब शॉर्ट वीडियो को high quality में अपलोड करने के लिए अपलोड शॉर्ट बटन पर क्लिक करें।

इन बिंदुओं का ध्यान रखकर आप यूट्यूब शॉर्ट्स को एचडी में अपलोड कर सकते हैं।

✅ Website : https://hinditechie.com/
✅ Youtube : https://www.youtube.com/@HindiTechie
✅ Facebook : https://www.facebook.com/hinditechie
✅ Instagram : https://www.instagram.com/hinditechie/

हमारा app डाउनलोड करें

Link – https://play.google.com/store/apps/details?id=co.carroll.sgarw&pli=1