Policy pages कैसे generate करते हैं ?

कई बार बहुत से Bloggers के सामने यह दिक्कत आती है कि उनके Blog पर अच्छा-खासा Traffic और खूब unique post होने के बावजूद उनके blog पर उन्हें Adsense approval नहीं मिलता है जिसके मुख्य कारणों में से एक है Policy pages का ना होना |

Policy pages क्यों जरुरी है ?

Policy pages क्यों जरुरी हैं ?

मान लीजिये आप ने एक blog बनाया और उसपर traffic और rank प्राप्त करने के लिए आपने social media पर खूब share किया,कुछ online SEO tools की मदद ली और कुछ समय बाद उसपर अच्छा traffic भी आने लग गया यानी सब बढ़िया चल रहा है पर तभी कोई व्यक्ति आकर आपके ऊपर इल्जाम लगाए कि आप इसी blog के जरिये लोगों का data चोरी करते हैं क्यूंकि आप कौन सा data कैसे उपयोग करते हो यह आपने mention नहीं किया है तो क्या होगा ?

जी हाँ,बेवजह का stress और आपकी सारी मेहनत,समय और पैसे बर्बाद !!

इसलिए कोई पढ़े या ना पढ़े यह pages आपके blog पर जरूर होने चाहिए ताकि आप इस सब से बच सकें |

Policy pages की अनिवार्यता आप इस से भी समझ सकते हैं कि Facebook जैसी बड़ी Social media site पर आज policies violate करने के आरोपों के चक्कर में ही Users के data को चोरी करने के आरोप लग रहे हैं क्यूंकि उनके legal documents पूरे नहीं थे | Policy pages एक नहीं कई कारणों से जरुरी होते हैं-

  • आपके blog की legal सुरक्षा के लिए जिससे Future में जब आपका blog popular हो तो कोई परेशानी ना आये |
  • अपने user को जानकारी देने में कि आप उसका data किस प्रकार से प्रयोग में लाते हैं |
  • आसानी से Adsense अप्रूवल के लिए |
  • अपने Users को उनके अधिकार बताने के लिए |

Policy pages क्या होते हैं ?

हर website की कुछ policies होती हैं जिस में बताया जाता है कि User को Website के किन नियमों का ध्यान रखना है साथ ही साथ उस वेबसाइट का छोटा सा विवरण होता है जिसमें बताया जाता है कि website किस प्रकार से काम करती है?,इस पर आ रहे user का data किस प्रकार से उपयोग में लिया जाता है?,Cookies को collect किया जाता है या नहीं,Ads services आदि | इन्ही Policies page को generate करके एक Page बनाकर अपने website में add करना पड़ता है और इन्ही Pages को Policy pages कहा जाता है |

एक website पर मुख्य तौर पर दो प्रकार के policy pages लगाए जाते हैं-

  • Terms and Conditions
  • Privacy Policy

Hinditechie के Policy pages आप यहाँ से देख सकते हैं- Terms&Conditions और Privacy Policy

Policy Page कैसे बनाएं ?

Policy page आप दो तरीकों से बन सकते हैं-

  1. खुद policies लिख कर के 
  2. Policy template के उपयोग से policies generate कर के 

अब पहले वाले तरीके से policy page बनाने के लिए आप को कुछ law व rules और अपनी website की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए और इस में गलती होने के chances भी हैं पर दूसरे तरीके से आप policy template का उपयोग कर सकते हैं जो पहले से ही expert द्वारा बनाई हुई होती हैं और जिनका उपयोग ज्यादातर bloggers करते हैं |

Privacy Policy Page कैसे Generate करें?

आप इन STEPS की मदद से अपने blog/website के लिए Privacy policy generate कर सकते हैं-

  1. सबसे पहले आप www.privacypolicygenerator.info पर जाएँ |
  2. अब आप के सामने कुछ इस प्रकार से एक window खुल जाएगी जहाँ पर आपके अपने blog के बारे में कुछ जानकारी देनी है |
  3. अब Website section में ‘Your Company Name’ में अपनी website का नाम लिखें फिर ‘Your Website Name’ में दोबारा अपनी website का नाम लिखें और ‘Your Website URL’ अपनी website का URL लिखें और अब Next button पर click करें |
  1. अब Additional section में ‘Do you use cookies on your Website?’ option में अगर आप अपने blog पर cookies का उपयोग करते हैं तो Yes पर click करें अन्यथा No पर click करें फिर ‘Do you show Advertising through Google Adsense on your website?’ option के लिए अगर आप Adsense के लिए apply करना चाहते हैं या Adsense का उपयोग करते हैं इसे Yes ही करें, इसके बाद ‘Do you show Advertising from third parties(except Google)?’ में अगर आप Adsense के अलावा कोई और third-party ads का उपयोग करते हैं या आगे करना चाहते हैं तो Yes पर click करें अन्यथा No पर click करें जिसके बाद Next button पर click करें |
  1. अब Business section में अपनी Country और State select करने के बाद अपना Email address लिख दें |
  1. अब Generate My Privacy Policy पर click करें |

आप के blog/website के लिए Privacy page अब बनकर तैयार है | अब आप इसे copy कर लें फिर अपने blog के लिए page बनाकर इसे वहां paste कर दें |

Terms&Conditions Page कैसे Generate करें?

आप इन STEPS की मदद से अपने blog/website के लिए Terms&conditions page generate कर सकते हैं-

  1. सबसे पहले आप www.termsandconditionsgenerator.com पर जाएं |
  2. अब आप के सामने कुछ इस प्रकार से एक window खुल जाएगी जहाँ पर आपके अपने blog के बारे में कुछ जानकारी देनी है |
  3. अब Your Website section में ‘Your Company Name’ में अपनी website का नाम लिखें फिर ‘Your Website Name’ में दोबारा अपनी website का नाम लिखें और ‘Your Website URL’ अपनी website का URL लिखें और अब Next button पर click करें |
  1. अब Business section में अपनी Country और State select करने के बाद अपना Email address लिख दें |
  1. अब Generate My Terms&Conditions पर click करें |

अब आप के blog/website का Terms&Conditions Page बन कर तैयार है | अब आप इसे copy कर लें फिर अपने blog के लिए page बनाकर इसे वहां paste कर दें |

अब बस आपको इन को अपने blog में add करना है –

Blogger में Policy pages कैसे add करें?